---विज्ञापन---

बिहार

बिहार 2070 तक होगा कार्बन-फ्री, सरकार ने मास्टरप्लान किया तैयार

बिहार सरकार राज्य को कार्बन फ्री बनाने का प्रयास कर रही है। सरकार का दावा है कि 2070 तक राज्य को कार्बन-फ्री कर दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए मास्टरप्लान तैयार किया है। बताया जा रहा है कि इस प्लान पर संबंधित अधिकारियों द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 2, 2025 23:04
carbon
carbon

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बिहार सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसे लेकर संबंधित विभाग ने खासतौर से योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री की इस पहल को साकार करने के लिए व्यापक स्तर पर संबंधित विभागों ने व्यापक पहल शुरू कर दी है।

2030 और 2050 तक किए जाने वाले कार्यों की योजना

---विज्ञापन---

ग्रामीण विकास विभाग के स्तर से जल-जीवन-हरियाली योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत जल संरक्षण और हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा सरकार क्लाइमेट रेसिलिएंट एंड लो-कार्बन डेवलपमेंट पाथ-वे नामक रणनीति दस्तावेज तैयार कर रही है। इस दस्तावेज में वर्ष 2030 और 2050 तक किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई है। ताकि विकास कार्यों से समझौता किए बगैर वर्ष 2070 तक बिहार कार्बन-फ्री बन सके।

राज्यस्तरीय एक्शन प्लान को मिली मंजूरी

---विज्ञापन---

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने वर्ष 2021 में एक समझौता (एमओयू) किया था। इसके तहत जलवायु परिवर्तन पर अध्ययन किया गया। तीन वर्षों की विभिन्न बैठकों के बाद इस एक्शन प्लान को अंतिम रूप दिया गया है, जिसे अब राज्य कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

मनरेगा के तहत जल निकायों का हो रहा निर्माण

बिहार सरकार मनरेगा के तहत जल निकायों के निर्माण को प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही कृषि विभाग पानी की खपत को कम करने के लिए मोटे अनाज, ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंकलर तकनीक को बढ़ावा दे रहा है। हालांकि भूमिगत जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है और कई जिलों में आर्सेनिक और अन्य प्रदूषण की समस्याएं बढ़ रही हैं। इसके समाधान के लिए सरकार कृषि वानिकी को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना और मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना चलाई जा रही है, जिससे अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सकें।

 



HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 02, 2025 11:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें