---विज्ञापन---

बिहार

1 दिन में 2 बड़ी घटनाओं से दहला पटना, बालू कारोबारी की हत्या के बाद VIP इलाके में छात्र को मारी गोली

पटना के वेटनरी कॉलेज कैंपस में फायरिंग के दौरान छात्र को गोली लगी। गंभीर हालत में छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मयंक के परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मयंक और उसके दोस्तों से पूछताछ की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 10, 2025 20:22
Bihar News, Patna Police, Bihar, Patna, Fire, Student, Latest News, बिहार समाचार, पटना पुलिस, बिहार, पटना, आग, छात्र, ताज़ा खबर
पटना में छात्र को मारी गोली

बिहार की राजधानी पटना के VIP इलाके एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में छात्र को गोली मारे जाने की घटना सामने आई है। पटना के वेटनरी कॉलेज कैंपस में फायरिंग के दौरान छात्र को गोली लगी। गंभीर हालत में छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में छात्र की पहचान मयंक कुमार के रूप में हुई है। वहीं इससे पहले बदमाशों ने बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था झगड़ा

पुलिस जांच में पता चला है कि मयंक कुमार का कुछ दिन पहले क्रिकेट के खेलने के दौरान कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। उस समय बीच-बचाव कर मामले को शांत कर दिया गया था। गुरुवार शाम मयंक अपने दोस्तों के साथ वेटरनरी कॉलेज के ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था। इस बीच कुछ युवक ग्राउंड में घुस गए और फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवकों द्वारा फायरिंग किए जाने से ग्राउंड में अफरातफरी मच गई। इस बीच एक गोली मयंक के हाथ में लगी।

---विज्ञापन---

डॉक्टर के पास पहुंचा मयंक

बताया जा रहा है कि घायल अवस्था में मयंक किसी तरह अपने दोस्तों की सहायता से निजी अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। मयंक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

मयंक के परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मयंक और उसके दोस्तों से पूछताछ की है। कुछ नाम प्रकाश में आए हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 10, 2025 07:10 PM