---विज्ञापन---

‘आप कंबल की धौंस दिखा रहे…’, बिहार में प्रदर्शन के बीच प्रशांत किशोर से छात्रों की बहस का वीडियो वायरल

Bihar News: बिहार में 13 दिसंबर से छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्र बीपीएससी परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोप लगा रहे हैं। छात्रों की डिमांड है कि परीक्षा का आयोजन दोबारा करवाया जाए। मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 30, 2024 17:11
Share :
bihar news

Patna News: बिहार में बीपीएससी परीक्षा का आयोजन दोबारा करवाए जाने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लाठीचार्ज के बाद राजनीति तेज हो गई है। पुलिस ने मामले में प्रशांत किशोर समेत 700 अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया है। प्रशांत किशोर पर छात्रों को भड़काने और कानून व्यवस्था बाधित करने का आरोप है। अब विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। आरजेडी ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर की वजह से विरोध प्रदर्शन विफल हुआ।

तेजस्वी यादव ने उनका नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग सत्तारूढ़ बीजेपी की B टीम के रूप में काम कर रहे हैं। ये लोग प्रदर्शनकारियों को गुमराह कर रहे हैं। बिहार में 13 दिसंबर से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि BPSC परीक्षा में धांधली की गई है। कई छात्रों का आरोप है कि प्रश्न पत्र देरी से बांटे गए। कुछ छात्रों का कहना है कि प्रश्न पत्र लीक हुए थे। आंसर शीट तक फटी हुई थी। जिसके बाद पटना के गर्दनीबाग में प्रोटेस्ट किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:MP में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, दंपती और महिला की बेरहमी से हत्या, बड़ा सवाल-कातिल कौन?

पिछले हफ्ते प्रदर्शन में जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर शामिल हुए थे। रविवार को उन्होंने पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद बुलाई थी। परीक्षाओं में धांधली को कैसे रोका जाए, इस मुद्दे पर चर्चा होनी थी? प्रशासन ने हवाला दिया था कि गांधी मैदान में ऐसे आयोजन बैन हैं। अगर किसी ने कानून तोड़ने की कोशिश की तो सख्ती से निपटा जाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा था कि बैठक में तय हुआ था कि प्रदर्शन की अगुआई कोचिंग सेंटर संचालक या राजनेता नहीं करेंगे।

---विज्ञापन---

सिर्फ छात्र ही इसका नेतृत्व करेंगे। गांधी मैदान को उन्होंने पब्लिक प्लेस बताया था। किशोर ने कहा था कि यहां अनुमति लेने का सवाल ही नहीं उठता। किशोर के अनुसार छात्रों ने शांति के साथ अपने नेताओं का चयन किया। इसके बाद दो चीजें तय की गईं। एक तो वे अपनी मांगों के बारे में सरकार को बताएंगे। दूसरा कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे कानून तोड़ने के आरोप लगें। पुलिस जहां उनको रोकेगी, वहीं रुकेंगे।

दो घंटे किया था प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार के आवास की ओर मार्च किया था। जिसके बाद पुलिस ने उनको रोक लिया। मौके पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा पहुंचे और छात्रों को बातचीत का न्योता दिया। लेकिन छात्र सीएम से मिलने के लिए अड़े रहे। दो घंटे प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उनको जाने के लिए कहा। लेकिन छात्रों ने बैरिकेड तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर पानी की बौछारें की थीं।

यह भी पढ़ें:मेरठ में दोस्त ही निकला हत्यारा, न्यूड फोटो चुराकर गर्लफ्रेंड को करता था ब्लैकमेल; ऐसे खुला राज

अब पुलिस कार्रवाई को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें प्रशांत किशोर पर निशाना साधा जा रहा है। चर्चा है कि प्रशांत किशोर पुलिस एक्शन से पहले भाग गए थे। एक वीडियो में छात्र को प्रशांत किशोर नया नेता कहते दिख रहे हैं। प्रदर्शनकारी जवाब देते हैं कि क्या प्रशांत किशोर ही नेता हैं? छात्र कहते हैं कि क्या आप कंबल की धौंस दिखाकर डराने की कोशिश कर रहे हैं?

आरजेडी ने साधा निशाना

इस दौरान किशोर से बहस होती है और छात्र ‘वापस जाओ’ के नारे भी लगाते हैं। हालांकि न्यूज24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो को आरजेडी की ओर से अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया गया है। साथ में लिखा है कि उन्हें लगता है कि लोग उनका खरीदा हुआ स्टाफ है और वे उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं। यह बिहार का बाजारू बाबू है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 30, 2024 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें