लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों की तारीख जारी कर दी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अनुसार 12वीं कक्षा के नतीजे आगामी 27 मार्च को सामने आएंगे। 27 मार्च 2025 की सुबह 10:00 बजे BSEB परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा देने वाले 13 लाख अभ्यार्थी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब हुई थी परीक्षा?
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच 12वीं की परीक्षा करवाई थी। बिहार के 1,677 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 13 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। तो आइए जानते हैं 12वीं के नतीजों का इंतजार करने वाले छात्र-छात्राएं नतीजे कहां देख सकते हैं?
यह भी पढ़ें- यूपी कैडर की सबसे चर्चित IPS, बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC, लाखों में हैं फॉलोअर्स
The Bihar School Examination Board (BSEB) has officially announced the Class 12 (Intermediate) examination results on 23 March 2025. Students can check their results online via the official BSEB website.https://t.co/tSvd0vv8oa#BiharBoard12thResult2025#BSEBResult2025 pic.twitter.com/hZtb3WTdlE
---विज्ञापन---— Online Result Portal (@EduResultPortal) March 23, 2025
5 स्टेप्स में देखें रिजल्ट
1. इंटर के नतीजे देखने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com, biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2.अब बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें।
3. वेबसाइट पर बने Education सेक्शन में Results पर क्लिक करें।
4. अब अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर सबमिट कर दें।
5. आपका रिजल्ट तुरंत खुल जाएगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
10वीं के रिजल्ट कब आएंगे?
बिहार बोर्ड ने अभी 10वीं के भी नतीजे जारी नहीं किए हैं। BSEB के अनुसार 10वीं का रिजल्ट 5 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा। BSEB 5 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं के परिणाम जारी कर सकता है।
यह भी पढ़ें- KVS Admission 2025: बालवाटिका 1 और 3 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई