Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही घंटे का समय शेष है. 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर गुरुवार की सुबह से ही मतदान शुरू हो जाएगा, महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के साथ-साथ एनडीए के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला बिहार की जनता करने वाली है. ऐसे में जेतस्वी यादव ने वोटिंस से ठीक पहले फेसबुक पर लाइव आकर कई बड़ी बातें कही, उन्होंने गठबंधन की सरकार बनने के बाद महिलाओं को जनवरी में 30000 रुपये देने के वादे को भी दोहराया. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर उनका ये वीडियो अब सुर्खियों में आ गया है.
वीडियो में तेजस्वी ने कहा, ‘कल (गुरुवार) पहले चरण का मतदान है, इस लोकतंत्र के पर्व में हम चाहेंगे कि सभी लोग भाग लें. सभी वोटर्स मतदान केंद्र जाकर अपना वोट जरूर दें. ये चुनाव सिर्फ चुनाव ही नहीं है, ये चुनाव बिहार बनाने का है. ये चुनाव बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का चुनाव है. आप सब लोगों से अपील है कि 20 साल से जो एनडीए की सरकार है, लगातार लोगों के साथ अन्याय किया गया है. पढ़ाई हो, दवाई हो, कमाई हो सिंचाई हो, हर मामले में ये सरकार फिसड्डी रही है. ब्लॉक, थाना अगर आप जाइए तो बिना घूस दिए काम नहीं होता. अपराधी बेलगाम हो गए हैं, सत्ता का उन्हें समर्थन प्राप्त है.’
CM उम्मीदवार ने कहा, ‘कल जब आप लोग वोट डालेंगे तो अपने भविष्य के बारे में सोचिएगा, अपने वर्तमान के बारे में सोच के वोट डालियएगा. आखिर क्या कारण है कि बिहार के लोग देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा पलायन करते हैं. शिक्षा-चिकित्सा के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर क्यों है. ड्रॉपआउट सबसे ज्याद बिहार में होता है. आप लोगों का इस सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है. इस सरकार में जितना अफसरशाही बढ़ा है, उतना शायद ही किसी सरकार में हुआ होगा. नौजवान अगर पेपरलीक के खिलाफ सड़क पर उतरता है तो उसे लाठी-डंडों से मारा जाता है.’
तेजस्वी ने आगे कहा, ‘आप एक बार तेजस्वी को मौका देकर देखिए, जो 20 वर्षों में नहीं हुआ वो 20 महीने में करके दिखाएंगे. तेजस्वी जो कहता है, वो करता है, जो कह रहा है, वो जरूर करेगा. बिहार को नंबर वन जरूर बनाएंगे, बस एक मौका हम बिहार की जनता से चाहते हैं. हम बिहार की तस्वीर को बदलना चाहते हैं, तकदीर को बदलना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘माई-बहन-मान योजना के तहत, मकर संक्रांति के दिन एक साल का इकट्ठे 30 हजार रुपये अपनी-माताओं और बहनों के खाते में तेजस्वी डालने का काम करेगा. और आप सब लोगों को हम बता दें कि गठबंधन की सरकार बनने पर जेतस्वी कानून व्यवस्था से कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगा. चाहे कोई अपना हो या पराया, अगर कोई अपराधी होगा तो तेजस्वी उसे सजा देगा. तेजस्वी की परछाई भी गलत करेगी तो उसको सजा जरूर मिलेगा.’










