अभिषेक कुमार, हाजीपुर
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस बिहार में दमदार एंट्री के दावे कर रही है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) महागठबंधन का हिस्सा हैं और बिहार में विपक्ष के खेमे में दोनों साथ-साथ ही नजर आते हैं। पलायन और रोजगार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस RJD से दो कदम आगे जाकर सरकार पर हमलावर हो चुकी है। राहुल गांधी से लेकर तमाम कांग्रेस के नेता बिहार का दौरा कर रहे हैं। वहीं, कन्हैया कुमार और उनकी टीम पटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में चिराग पासवान ने कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रम और मिशन को लेकर कई दावे किए हैं। हाजीपुर में शनिवार को वे पोस्ट ऑफिस के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल टू इस दिन से बंद, जानें कहां शिफ्ट होंगी रेगुलर फ्लाइट्स?
चिराग ने कांग्रेस को तेजस्वी यादव के लिए खतरे की घंटी बताया। चिराग पासवान ने तेजस्वी को सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस अब महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका चाह रही है और अपना वर्चस्व बनाने के लिए RJD को छोड़ अकेले-अकेले हल्ला बोल में जुट गई है। पासवान ने तेजस्वी को याद दिलाया कि कांग्रेस इससे पहले भी RJD से अलग चलने की रणनीति अपना चुकी है और कहीं ऐसा न हो कि कांग्रेस महागठबंधन और RJD को अकेला छोड़ चुनावी मैदान में खुद को आगे न कर दे।
पलायन के लिए आरजेडी दोषी
पासवान ने बिहार के लोगों के पलायन को लेकर एनडीए के मास्टर प्लान का भी खुलासा किया। पासवान ने कहा कि कांग्रेस जिस पलायन के मुद्दे पर बिहार में बवाल मचा रही है, वो उसके राजनीतिक साझीदार RJD के जंगलराज वाले शासन की ही देन है और बिहार में बनने वाली अगली सरकार बिहार से बाहर जा चुके बिहारियों को वापस के मास्टर प्लान तैयार कर चुकी है। चिराग पासवान का बयान राजनीतिक कटाक्ष माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से कांग्रेस और RJD में सियासी खटपट की खबरें आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:बिहार के 12 जिलों में बारिश, UP के 38 जिलों में ओलावृष्टि की आशंका; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट