Bihar Weather Update: बिहार में 28 नवंबर को बीते दिन के मुकाबले ठंडक ज्यादा रही, क्योंकि राज्य के कई जिलों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। बिहार के ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर ज्यादा दिख रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले 7 दिनों के लिए मौसम अपडेट दिया है। आने वाले दो दिनों में सर्द हवाओं से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
आज यानी 28 नवंबर को बिहार के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। वहीं, कई जगह पर सूरज देवता के दर्शन नहीं हुए, क्योंकि इन इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal का दिखने लगा असर, भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों में स्कूल बंद
अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
पटना मौसम विभाग ने आने वाले 7 दिनों के लिए अपडेट दिया है। बिहार के 30 शहरों और कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगी। जिन जिलों में मौसम शुष्क रहेगा इसमें पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढी शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, बेगूसराय, खगरिया, कटिहार, कैमूर (भभुआ), रोहतास, अरवल, जहानाबाद शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, बांका, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई का नाम शामिल है।
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/1JmnH001J8
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 27, 2024
कहां कितना कम हुआ तापमान?
वाल्मिकीनगर 23.4(-1.8), मधेपुरा26.9(0.4), गोपालगंज 25.7(-2.6), जिरादेई 28.7(-0.5), अधिकतम अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस (अररिया एवं जीरादेई), मोतिहारी 26(-1.5), मुजफ्फरपुर 24(-1), पुपरी 25.7(-0.6), मधुबनी 27.6(-1.3), दरभंगा 25.8(-0.2), सुपौल26.1(0.3), फारबिसगंज 28.2(2), किशनगंज (50)৪, छपरा 24.2(-2.5), वैशाली 26(-1.7), समस्तीपुर 25.4(0), अगवानपुर 25.5(0), पूर्णिया 28(1.6), बक्सर 27.6(-2.1), भोजपुर 27.1(-2), पटना 25.9(-1.8), बेगुसराय26.7(-1), खगड़िया 27.1(-0.6), मुंगेर 26.7(-1), भागलपुर 26(-0.2), कटिहार 27.2(0.9), अररिया 28.7(2), सासाराम 27.8(-0.9), अरवल26.7(-2), नालन्दा (राजगीर) 28.4(0), शेखपुरा 27.2(-1.6), बांका 25.4(-0.7), डेहरी 27.8(0), औरंगाबाद 27.2(-2), गया 25.7(-2.6) और जमुई में 26.2(-1.2) तापमान दर्ज किया गया।
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/PvB38IGfnb
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 27, 2024
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal Effect: इंडिगो ने कैंसिल की फ्लाइट्स, 12 ट्रेनें भी रद्द, देखें लिस्ट