---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में 6 दिन के रिफ्रेशर कोर्स में 23 सेशन, 37 लेक्चर्स शामिल, BSUR और SCERT के साइन हुआ MoU

बिहार के BSUR और SCERT ने एक दूसरे के साथ MoU साइन किया है। इसके अलावा, 6 दिन के इस रिफ्रेशर कोर्स के दौरान राज्य के कुल 37 लेक्चर्स ने इसमें भाग लिया था। इस दौरान कुल 23 सेशन आयोजित किए गए थे।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 25, 2025 08:31
Bihar News in Hindi (1)

बिहार की नीतीश कुमार सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार उचित और जरूरी कदम उठा रही है। इसी के तहत राज्य में बच्चों के बीच पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी प्रमोट किया जा रहा है। इसी कड़ी में दो बड़ी संस्थाएं, BSUR (बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर) और SCERT (शैक्षिणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद), ने एक दूसरे के साथ MoU साइन किया है। इस MoU के तहत फिजिकल एजुकेशन के लेक्चर्स के लिए आयोजित एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स के पहले बैच का 24 मई 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ।

6 दिन में हुए 23 सेशन

6 दिन के इस रिफ्रेशर कोर्स के दौरान राज्य के कुल 37 लेक्चर्स ने इसमें भाग लिया था। इस दौरान कुल 23 सेशन आयोजित किए गए थे। इनमें 15 ऑफलाइन और 8 ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन किए गए थे। देशभर से आए स्पेशलिस्ट की तरफ से फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स से जुड़ी नई जानकारियां, रिसर्च और इनोवेशन पर डीप ट्रेनिंग दी गई।

---विज्ञापन---

इस किताब का हुआ विमोचन

इस मौके पर ‘शारीरिक शिक्षा का इतिहास, सिद्धांत एवं आधारभूत संरचना’ नाम की पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा द्वारा किया गया। यह पुस्तक डॉ. रंजीता प्रियदर्शिनी, व्याख्याता, डाइट, गोपालगंज द्वारा लिखी गई है। साथ ही, डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब द्वारा लिखित ‘शारीरिक शिक्षा सफलता की कुंजी’ पुस्तक की एक प्रति कुलपति महोदय को समर्पित की गई।

image (12)

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से सियासी हलचल तेज, पीएम मोदी से होगी मुलाकात, NDA की बैठक में होंगे शामिल

ये लोग भी रहें शामिल

रिफ्रेशर कोर्स के समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, भाप्रसे (सेवानिवृत्त), कुलसचिव रजनी कांत, भाप्रसे (सेवानिवृत्त), परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन निशिकान्त तिवारी, एससीईआरटी के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब की उपस्थिति रही। विश्वविद्यालय प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के रौशन कुमार, परामर्शी एवं अजीत कुमार, परामर्शी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान दिया। इस कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव रजनी कांत ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

First published on: May 25, 2025 08:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें