---विज्ञापन---

बिहार

Bihar: राजस्व रैंकिंग में अव्वल निकला फुल्लीडुमर अंचल, जानें टॉप 10 में कौन-से आंचल शामिल

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से 534 अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें बांका का फुल्लीडुमर अंचल पहले स्थान पर रहा है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 25, 2025 09:25
Biha News in Hindi

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से लगातार अंचल कार्यालयों से लेकर जिलों तक किए जा रहे राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसका उद्देश्य आम जनता को राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ समुचित रूप से दिलाना है। इसी क्रम में विभाग द्वारा राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी अप्रैल महीने की रैंकिंग जारी की गई है। अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी होने और उनके कार्यों की लगातार समीक्षा से कार्यप्रणाली में क्रमवार सुधार जारी है।

अप्रैल की रैंकिंग में कौन निकला आगे

अप्रैल महीने की रैंकिंग में बांका का फुल्लीडुमर अंचल कार्यालय पिछले माह के सातवें से पहले स्थान पर पहुंच गया है। जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल पिछले माह के नंबर एक से इस माह दूसरे स्थान पर तो बेगूसराय का खोदबंदपुर अंचल दसवें से इस माह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। औरंगाबाद का हसपुरा दूसरे से इस माह आठवें तो बांका का बरहट तीसरे से 31वें स्थान पर पहुंच गया है। फरवरी में पहले स्थान पर सारण का नगरा और दूसरे स्थान पर औरंगाबाद का हसपुरा अंचल था। अप्रैल में नगरा 8वें स्थान पर है।

---विज्ञापन---

क्या बोले विभाग मंत्री?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक माह कार्य के हिसाब से रैंकिंग जारी की जाती है। इससे अंचल कार्यालयों में सकारात्मक सुधार दिख रहा है। अप्रैल माह में कई अंचलों ने लंबी छलांग लगाई है। विभाग का उद्देश्य भी यही है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से जनता का भला होगा और समय से उनके कार्य पूरे होंगे।

रैंकिंग का आधार

अंचल कार्यालयों की रैंकिंग परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग की स्थिति इत्यादि के आधार पर की जाती है। रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक, परिमार्जन प्लस पर 25 अंक, अभियान बसेरा-2 पर 15 अंक, आधार सीडिंग पर 2.5 अंक, ऑनलाइन एलपीसी पर 2.5 अंक, ई मापी पर 15 अंक, अतिक्रमणवाद निबटारे पर पांच अंक, जमाबंदी पर पांच अंक और सरकारी जमीन की इंट्री और वेरीफिकेशन पर 10 अंक दिए जाते हैं। इनमें सबसे अधिक अंक परिमार्जन प्लस पर मिलते हैं।

टॉपर फुल्लीडुमर को 100 में 84.40, दूसरे टॉपर लक्ष्मीपुर को 80.62 अंक मिले हैं तो तीसरे नंबर पर पहुंचे खोदबंदपुर को 80.01 अंक मिले हैं।

296 से 10वें स्थान पर पहुंचा पटना सदर

अप्रैल महीने की रैंकिंग में पटना सदर अंचल ने लंबी छलांग लगाई है और मार्च के 296वें स्थान से इस रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुंच गया है। बेगूसराय का खोदबंदपुर अंचल पिछले माह के 10वें से तीसरे, सीतामढ़ी का सोनवर्षा अंचल 21वें से चौथे स्थान पर, जहानाबाद का घोसी अंचल 31वें से पांचवें, गया का डुमरिया अंचल मार्च के 143वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गया है। पूर्वी चंपारण का छौड़ादानो अंचल 156 से 11वें, बांका का बांका सदर अंचल 17 से 12वें, सिवान का मैरवा अंचल 78 से 13वें, सिवान का सिवान सदर अंचल 132 से 14वें, वैशाली का पातेपुर 24 से 15वें, सीतामढ़ी का चोरौत 36 से 16वें, मुजफ्फरपुर का पारू अंचल 25 से 17वें, जहानाबाद का रतनी फरीदपुर 11वें से 18वें, बक्सर का केशठ अंचल 13 से 19वें तो शेखपुरा का शेखोपुरसराय 09वें से 20वें स्थान पर पहुंच गया है।

टॉप 10 अंचल कार्यालय

  • फुल्लीडुमर (बांका) – 84.40 अंक
  •  लक्ष्मीपुर (जमुई) – 80.62 अंक
  •  खोदबंदपुर (बेगूसराय) – 80.01 अंक
  • सोनवर्षा (सीतामढ़ी) – 78.30 अंक
  • घोसी (जहानाबाद) – 77.38 अंक
  • केसरिया (पूर्वी चंपारण) – 77.27 अंक
  •  डुमरिया (गया) – 76.65 अंक
  • नगरा (सारण) – 75.93 अंक
  •  हसपुरा (औरंगाबाद) – 75.93 अंक
  • पटना सदर (पटना) – 75.89 अंक

अंतिम 10 अंचल कार्यालय

  • राजपुर (रोहतास) – 38.65 अंक
  • बोधगया (गया) – 37.81 अंक
  • कटिहार सदर (कटिहार) – 37.75 अंक
  • मोहनपुर (समस्तीपुर) – 37.19 अंक
  •  कदवा (कटिहार) – 36.86 अंक
  • बड़हरा (भोजपुर) – 36.57 अंक
  • जगदीशपुर (भागलपुर) – 36.01 अंक
  •  बथानी (गया) – 35.20 अंक
  • कोढ़ा (कटिहार) – 34.37 अंक
  •  दुलहिन बाजार (पटना) – 31.82 अंक

First published on: May 25, 2025 09:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें