---विज्ञापन---

पूर्वी चंपारण में दिवाली से पहले बड़ा हादसा; गैस लीकेज से घर में आग, 25 लोग झुलसे

Bihar Gas Cylinder Fire: बिहार के पूर्वी चंपारण में गुरुवार रात खाना बनाते वक्त गैस लीक हो जाने के बाद घर में आग लगी और इसमें 25 से ज्यादा लोग झुलस गए। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 10, 2023 00:03
Share :

Bihar Gas Cylinder Fire, चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण में गुरुवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गैस सिलेंडर लीकेज के बाद एक घर में आग लग गई और इसमें 25 से ज्यादा लोग झुलस गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

गुरुवार रात करीब साढ़े 7 बजे की है घटना

घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे पूर्व चंपारण के पलनवा थाना क्षेत्र में पड़ते गांव पखनहिया में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार यहां अच्छे साह के घर में देर शाम खाना बनाया जा रहा था, इसी दौरान अचानक सिलेंडर और चूल्हे से लगी पाइप लीक हो गई। इससे पहले कि किसी को कुछ समझ आता, आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया। इस घटना के चलते यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इतना ही नहीं, बहुत से लोग आग की लपटों में घिर भी गए।

Bihar Fire Break out

आग पर काबू पाए जाने की जुगत के दौरान घटनास्थल पर मौजूद मौजूद लोगों की भीड़।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे बने हालात, स्कूल-कॉलेज बंद रखने का किया गया ऐलान

6 की हालत गंभीर

आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। पलनवा थानाध्यक्ष ललन कुमार, सीओ मणिभूषण कुमार भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहत दल ने यहां आग से निकाले गए लोगों को बेतिया, रक्सौल, मोतिहारी के अस्पतालों में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस घटना में रंजन साह, मिथलेश साह, काजल कुमारी, साक्षी कुमारी, जगमति देवी, सोनू कुमार, मुकेश कुमार ,राहुल कुमार, जोधा साह, लालू साह और उसकी मां, संजू, मंजू, प्रदीप, पिंटू, कन्हैया साह और अन्य समेत 25-26 लोग झुलसे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो घायलों में से 6 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: मानव तस्करी पर NIA की कार्रवाई के बाद गृह मंत्री-यह PM मोदी के सुरक्षित भारत दृष्टिकोण का नतीजा; घुसपैठियों पर नरमी का कोई चांस नहीं

 

First published on: Nov 09, 2023 11:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें