---विज्ञापन---

बिहार में उड़ी शराबबंदी की धज्जियां? बीच सड़क नशे में धुत्त पड़ी मिली युवती, देखें Video

Bihar Girl Drunk Video: बिहार में शराब बैन हुए लगभग 8 साल हो गए हैं। मगर बिहार के कई इलाकों में शराब आज भी धड़ल्ले से बिक रही है। बिहार में शराब इस कदर इफराद है कि लड़कों के अलावा अब लड़कियां भी नशे में धुत्त नजर आ रही हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jul 8, 2024 12:54
Share :
Bihar Liquor Ban Drunk Girl

Bihar Girl Drunk Video: (बबलू उपाध्याय) बिहार में शराब बंद है…2016 में बिहार सरकार ने शराब पर पाबंदी लगाई थी। कहने को बिहार में शराब नहीं मिलती। मगर इसके बावजूद बिहार में शराबियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। आलम ये है कि ना सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी शराब के नशे में धुत सड़क पर हंगामा मचाते दिखाई देती है। इसका उदाहरण हाल ही में बक्सर की सड़कों पर नजर आया, जब 18-19 साल की एक लड़की नशे में सड़क पर पड़ी मिली।

अक्सर नशा करती है युवती

बिहार के बक्सर से महिला का वीडियो सामने आया है। यहां मौजूद अंबेडकर चौक पर एक युवती को नशे की हालत में देखा गया। युवती की उम्र 18-19 साल के आसपास बताई जा रही है। युवती शराब के नशे में पूरी तरह टल्ली होकर बीच सड़क पर पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब युवती नशे में दिखाई दी है। इससे पहले भी उसे कई बार नशा करते देखा गया है। हालांकि इस बार युवती ने इतनी शराब पी ली कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। ऐसे में चौक पर मौजूद लोग युवती को पकड़ कर सड़क के किनारे ले गए और पुलिस को मौके की जानकारी दी।

---विज्ञापन---

पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर पहुंची पुलिस युवती को हाथ पकड़ कर गाड़ी में बिठाती है। इस दौरान युवती ठीक से बोल भी नहीं पा रही है। महिला पुलिस के पूछने पर युवती कहती है कि हां दारू पी रखी है, बिहार में मिलती है दारू…। बक्सर पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

युवाओं को लगी नशे की लत

बता दें कि बक्सर में शराबबंदी का प्रभाव ना के बराबर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबेडकर चौक के अलावा आसपास का बड़ा इलाका नशे की चपेट में आ चुका है। खासकर युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। नशे की आदत लगने के बाद कई लोग चोरी-चकारी पर भी उतर गए हैं। इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस नशेड़ियों और नशे के सौदागरों को पकड़ने का अभियान शुरू करे तो इस समस्या पर शिकंजा कसा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- अलमारी के छोटे से ‘बॉक्‍स’ से न‍िकले 4 खूंखार आतंकी, Video में देखें दहशतगर्दों का नया ठ‍िकाना

यह भी पढ़ें- बारिश पर ब्रेक लगते ही अमरनाथ यात्रा को मिली हरी झंडी, जानें जम्मू कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jul 08, 2024 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें