अरुण कुमार, अररिया
बिहार के अररिया जिले में जमीन के विवाद में बमबाजी हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक झोले से 3 जिंदा बम बरामद किए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने खुद की और ग्रामीणों की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए जिंदा बमों को डिफ्यूज किया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
मुस्लिम बहुल बैरगाछी थाना इलाके के बोची पंचायत स्थित वार्ड नंबर 4 बकरा टोला में झोले में रखे 3 बम मिले। थाना प्रभारी कुमारी जूली अपनी पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचीं और टीम ने बम को डिफ्यूज किया, लेकिन इस दौरान किसी तरह की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया था। अगर बम फट जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
यह भी पढ़ें : बिहार में पुल का पिलर हुआ क्षतिग्रस्त, NHAI की बड़ी लापरवाही आई सामने
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बमबाजी
ग्रामीणों के अनुसार, पड़ोस के दो पक्षों के बीच भूमि विवाद का मामला चल रहा है, जिसे लेकर हमेशा तनाव की स्थित बनी रहती है। स्थानीय मुखिया अली हसन ने बताया कि गांव में मंगलवार की देर रात बमबाजी भी की गई थी, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बदमाश किस्म के लोग गांव में रहते हैं, जिनके द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। एक महिला ने कहा कि गत रात 3 बम फोड़े गए थे, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी थी। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने बमों को किया डिफ्यूज
इसे लेकर थाना अध्यक्ष जुली कुमारी ने कहा कि बरामद किए गए तीनों बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में कुछ लोगों को पूछताछ लिए हिरासत में लिया गया है। अभी इस घटना की जांच चल रही है। अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने इस मामले की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें : बिहार की ‘लेडी सिंघम’ काम्या मिश्रा ने क्यों दिया था इस्तीफा? 8 महीने बाद सरकार ने दी मंजूरी