---विज्ञापन---

झारखंड और दूसरे राज्यों में बैठे गैंग बिहार में दे रहे ठगी को अंजाम, 44 साइबर थाने खुलने से कार्रवाई हुई तेज

अमिताभ ओझा/पटना Bihar Police Cyber Crime Cell: बिहार में लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। साइबर ठगों पर लगाम कसने के लिए हाल ही में खोले गए 44 साइबर थानों से बड़ी मदद मिल रही है, क्योंकि इससे कांडों के अनुसन्धान और आरोपियों की गिरफ्तारी में बड़ी मदद मिली है। […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 12, 2023 18:31
Share :

अमिताभ ओझा/पटना

Bihar Police Cyber Crime Cell: बिहार में लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। साइबर ठगों पर लगाम कसने के लिए हाल ही में खोले गए 44 साइबर थानों से बड़ी मदद मिल रही है, क्योंकि इससे कांडों के अनुसन्धान और आरोपियों की गिरफ्तारी में बड़ी मदद मिली है। वहीं CDAC का बिहार EOU के साथ टाईअप हुई है। इसके तहत साइबर थानों में तैनात 290 कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

  • इलेक्शन के काम में BLO बनकर BDO से पैसे मांगने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 28 मोबाइल जब्त किए 

आर्थिक अपराध इकाई के साइबर सेल के डीआईजी एमएस ढिल्लों और एसपी सुशील कुमार के अनुसार साइबर अपराध को लेकर हाल के दिनों में कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं। साइबर क्राइम के तीन बड़े गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया गया है। यह साइबर ठग अलग अलग राज्यों में बैठकर बिहार में साइबर ठगी के घटना को अंजाम दे रहे थे। पहला मामला गया का है, जहां पुलिस ने साइबर ठगी के गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग गया में एनीडेस्क नामक ऐप से लोगों को निशाना बनाते थे। इलेक्शन के काम में BLO बनकर BDO को फोन कर पैसों की डिमांड करते थे। साइबर ठग पैसों को लोकल पेट्रोल पंप के स्टाफ के अकाउंट में मंगाते थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों के पास से पुलिस ने 28 मोबाइल जब्त किया है।

---विज्ञापन---

वहीं साइबर ठगी का दूसरे गैंग का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। इस गैंग का मुख्य सरगना झारखंड में रह कर बिहार में साइबर ठगी की घटना को अंजाम देता था। शातिर साइबर ठग Anydesk ऐप से upi इंस्टॉल करा लोगों से पैसा ठगते थे। वहीं आरोपी इन पैसों को निकाल कर तुरंत सोना चांदी खरीद लेते थे। पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप पटना सिटी का राहुल है, जिसके साथ पुलिस ने 300 ग्राम सोना, 14 लाख कैश, 70 मोबाइल, 109 एटीम कार्ड, डेबिट कार्ड और कंप्यूटर जब्त किया है।

डीआईजी एमएस ढिल्लों के अनुसार राज्य में नवसृजित 44 साइबर पुलिस थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के क्षमता संवर्धन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसके लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम C-DAC (प्रगत संगणन विकास केन्द्र) पटना के सहयोग से तैयार किया गया है। साइबर थानों में पदस्थापित 290 पदाधिकारियों / कर्मियों को साइबर अपराध से निपटने में निपुण कराने हेतु C-DAC पटना एवं तिरुअनन्तपुरम के वैज्ञानिकों / प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले बैच का प्रशिक्षण दिनांक 11 सितंबर 2023 से शुरू हो चुका है।

---विज्ञापन---

आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के साइबर सेल में राज्य में साइबर अपराध की शैली घटनाओं और उनके अलग-अलग अपराध-शैलियों की विवेचना एवं उनसे संबंधित सूचना और साइबर अपराध के संगठित गिरोहों को केंद्रीकृत कार्रवाई हेतु Cyber Intelligence Unit की स्थापना की गई है, जिसका मुख्य कार्य विभिन्न स्रोतों यथा National Cyber Crime Reporting Portal, के राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज साइबर कांडों और अन्य स्रोतों से प्राप्त आपराधिक गिरोहों के संबंध में आसूचना प्राप्त कर उनके विरुद्ध कारगर कार्रवाई के लिए कार्य योजना तैयार करना है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 12, 2023 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें