---विज्ञापन---

Giriraj vs Nitish: बिहार में नौकरी के वादे पर सियासी घमासान, गिरिराज ने याद दिलाया नीतीश का पुराना बयान

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के वादे वाले बयान का समर्थन करते हुए आज 10 लाख और नौकरियां देने की बात कही। नीतीश कुमार के इस घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन पर राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 15, 2022 14:04
Share :

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के वादे वाले बयान का समर्थन करते हुए आज 10 लाख और नौकरियां देने की बात कही। नीतीश कुमार के इस घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन पर राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हम 10 लाख नौकरियां देंगे जिसको बढ़ाकर 20 लाख किया जाएगा। हम इसके अलावा नए रोज़गार बनाने का भी काम करेंगे। हम लोग अपने वादे को पूरा कर रहे हैं। यह अच्छी बात है कि रोज़गार पर चर्चा हो रही है।

पटना के गांधी मैदान से बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बातचीत की और कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नौकरियों और रोजगार के लिए सब कुछ करेगी।

---विज्ञापन---

नीतीश कुमार बोले- हमारी इच्छा नौकरियों को 20 लाख तक ले जाने की है

नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मौजूद तेजस्वी यादव की ओर से देखते हुए कहा कि हम अब साथ हैं.. हमारी अवधारणा है कि हमें इसे (नौकरियों) को कम से कम 10 लाख करना चाहिए, लेकिन मैं कहूंगा नौकरियों के अलावा रोजगार के लिए भी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा नौकरियों को 20 लाख तक ले जाने की है।

नीतीश की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर पलटवार किया और उनका एक पुराना वीडियो ट्वीट किया, जिसमें नीतीश कुमार को सरकारी नौकरियों के वादों की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है। वे तेजस्वी यादव की ओर से चुनाव के वक्त किए गए नौकरियों के वादों के बारे में कहते दिख रहे हैं कि यह संभव नहीं है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 15, 2022 02:04 PM
संबंधित खबरें