लखनऊ: 15 अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों में उस समय हड़कंप मच गया जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कुछ खबरों में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से मारने की धमकी मिली है।
सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन पर व्हाट्सएप सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मैसेज में सीएम को 3 दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
हेल्पलाइन के ऑपरेशन कमांडर ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। संदेश भेजने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। व्हाट्सएप मैसेज मिलने के तुरंत बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।