बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेले के कारण हुए डायवर्जन में कार को रोकने पर एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही पर कार चढ़ा दी। मौके पर मौजूद अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने आरोपी कार चालक को पकड़ा। वहीं घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार में लिखे ब्लॉक प्रमुख के लिए भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
मेले की वजह से था डायवर्जन
जानकारी के मुताबिक घटना बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र की है। यहां सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर लोधेश्वर महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन था। जिला पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई थी। साथ ही रूट डायवर्जन भी किया गया था। तभी बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के गांव मड़ना निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर हरिहर सिंह अपनी कार से सवार होकर पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल फिरोज आलम ने कार को रोका, लेकिन कार चालक रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने अपना रौब झाड़ते हुए सिपाही से बदसलूकी कर दी।
सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया
फिर भी सिपाही ने कार को नहीं जाने दिया और कार के आगे खड़ा हो गया। आरोप है कि कार सवार दरोगा ने सिपाही के ऊपर कार चढ़ा दी। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। पास ही ड्यूटी कर रहे अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने सिपाही को उठाया। वहीं पास में खड़े किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी,बाराबंकी की बाइट-#UPPolice #barabankipolice @Uppolice pic.twitter.com/QVpNQUxWOc
— Barabanki Police (@Barabankipolice) August 8, 2022
आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ लिखा मुकदमा
घटना की जानकारी होने पर जिला पुलिस के अधिकारियों ने सख्ती दिखाई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपित की कार पर ब्लॉक प्रमुख भी लिखा हुआ था। जबकि अधिकारियों का कहना है कि वह ब्लॉक प्रमुख नहीं है, इसलिए उसके खिलाफ इसका भी मुकदमा दर्ज किया गया है।