गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में सोशल मीडिया (social Media) पर लाइव के दौरान गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। सांसद के अलावा प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ भी अपशब्द कहे गए। अब गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि युवक श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर सांसद से नाराज था, जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर लाइव किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत ने की महिला से बदसलूकी
आपको बता दें कि पिछले दिनों नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में कथित नेता ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ अभद्रता और मारपीट की थी। महिला सोसायटी में श्रीकांत द्वारा किए गए अतिक्रमण को विरोध कर रही थी। इस प्रकरण में फरार श्रीकांत के खिलाफ शासन की ओर से कठोर कार्रवाई की गई थी। वहीं इस पूरे मामले ने जातीय रूप ले लिया है। पिछले सप्ताह ही नोएडा में त्यागी समाज ने एक महापंचायत का आयोजन किया था। इसमें गालीबाज श्रीकांत त्यागी के 6 समर्थक, जिन्होंने सोसायटी में घुसकर पीड़ित महिला से साथ फिर से मारपीट की थी, उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित किया था।
थाना लोनी क्षेत्रान्तर्गत वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की विडियो बाईट। pic.twitter.com/Zd3fb08Edo
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) August 22, 2022
---विज्ञापन---
लाइव वीडियो में सांसद को दीं भद्दी-भद्दी गालियां
इसी क्रम में सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें खुद को राहुल त्यागी कहने वाले एक शख्स ने फेसबुक पर लाइव करते हुए एक वीडियो बनाया। वीडियो में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के बारे में अभद्र टिप्पणी कर डाली। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो गाजियाबाद पुलिस के भी पास पहुंचा।
लोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया
वहीं इस मामले में गाजियाबाद के एसपी देहात ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें युवक एक राजनेता के खिलाफ गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहा है। लोनी पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसकी पहचान राहुल त्यागी के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।