नई दिल्ली: भारत और जिम्बाव्वे के बीच हरारे में शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत का ये फैसला सही साबित हुआ और जिम्बाव्वे की टीम 38.1 ओवर में 161 रन बनाकर आउट हो गई। दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट निकाला।
India seal a convincing win in Harare to go 2-0 up in the series 🎉
---विज्ञापन---Watch #ZIMvIND LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v with an ODI Series Pass (in select regions) 📺 | Scorecard: https://t.co/bIA0RD27gl pic.twitter.com/lZebyGoSkA
— ICC (@ICC) August 20, 2022
---विज्ञापन---
संजू सैमसन की तूफानी पारी
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को केएल राहुल और शिखर धवन के रूप में दो शुरुआती झटके लगे। केएल राहुल 1 और शिखर धवन 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 12वें ओवर में ईशान महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी 33 रन बनाकर चलते बने। टीम इंडिया के चार विकेट 14 ओवर में 97 रन पर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन ने 39 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के ठोक 43 रन की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई। दीपक हुड्डा 36 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने नाबाद 6 रन बनाए। भारतीय टीम ने 25.4 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल की।
सीरीज पर कब्जा
इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप 2022 खेलने जाएगी। इस जीत के साथ टीम इंडिया के हौसले बुलंद हो चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है।