WTC FinaL 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 3 विकेट खोकर 327 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ अपने शतक से 5 रन दूर हैं। इस मुकाबले से पहले स्मिथ के बारे में विराट कोहली ने बड़ी बात कही थी। विराट ने इस खिलाड़ी को इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है।
विराट कोहली ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले कहा कि ‘मेरा मानना है कि स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिखाया है कि उनकी अनुकूल होने की क्षमता शानदार है।
मैने पिछले 10 सालों में ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा
विराट कोहली ने आगे कहा कि ‘हर कोई उनका रिकॉर्ड जानता है। 85-90 टेस्ट में उनका औसत 60 का है जो अविश्वसनीय है। वह जिस तरह से लगातार रन बना रहा है, मैंने पिछले 10 वर्षों में किसी भी टेस्ट खिलाड़ी को ऐसा करते नहीं देखा है।’विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ के रन बनाने में उनकी निरंतरता और उनके अविश्वसनीय औसत को देखते हुए ये बड़ी बात की है।
स्टीव स्मिथ का क्रकेट करियर
स्टीव स्मिथ ने भी विराट कोहली की तरफ से की गई तारीफ को सिद्द कर दिया। उन्होंने पहले दिन 227 गेंद पर 14 चौकों की मदद से 95 रन बनाए हैं। अगर आज वह 5 रन और बना लेते हैं तो अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक पूरा कर लेंगे। वह इस फॉर्मेट में 96 मैच खेलकर 8792 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 4 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक भी निकले हैं।