World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए पाकिस्तान टीम तैयारियों में जुटी है। 9 अगस्त को विश्वकप से पहले होने वाले एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान भी किया है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का एक ही कप्तान होना चाहिए, बाबर आजम यह काम बढ़िया तरीके से कर रहे हैं।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान करने के दौरान इंजाम ने बाबर आजम को एक खास मैसेज भी दिया है। उन्होंने अपने बयान से साफ कर दिया है कि कप्तान को ही हर खिलाड़ी को परखना होगा और उसे लेकर आगे जाना है। इसका पूरा अधिकार और जिम्मेदारी बाबर के पास होगी।
Highlights from chief selector Inzamam-ul-Haq's press conference today.
Full video ➡️ https://t.co/EoaGpE08eO#AFGvPAK | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/WnQQz1d1Hc
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 9, 2023
बढ़ जाएगा बाबर आजम का कॉन्फिडेंस
इंजाम उल हक ने अपने बयान में कहा ‘टीम की कप्तानी में ज्यादा बदलाव करना सही नहीं। बाबर बढ़िया कर रहे हैं। मैं जब इससे पहले चीफ सेलेक्टर बना था तब सरफराज अहमद तीनों फॉर्मेट्स में कप्तान नहीं थे, लेकिन बाद में तीनों प्रारुपों की जिम्मेदारी दी गई थी। मुझे लगता है कि तीनों फॉर्मेट्स में एक ही कप्तान होना चाहिए। इससे कप्तान को सही तरह से पता रहेगा कि किस प्लेयर को आगे लेकर जाना है। इंजाम का ये बयान बाबर के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाला है।
Inzamam-ul-Haq, the head of the national men’s selection committee, today announced squads for the ACC Men's Asia Cup and the three-match One-Day International series against Afghanistan #PakistanCricket #AsiaCup2023 #AFGvPAK pic.twitter.com/FmmQfhE67A
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) August 9, 2023
पाकिस्तान टीम का हालिया प्रदर्शन
दरअसल, बाबर आजम इस वक्त पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान टीम ने पिछले कुछ वक्त में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक सफर तय किया, फिर एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में एंट्री मारी। अब पाकिस्तान टीम के फैंस को उम्मीद है कि टीम भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में ट्रॉफी उठाएं।
ये भी पढ़ें- ‘ये सारी मेहनत सिर्फ उसी के लिए है’, 244 रन बनाने वाले Prithvi Shaw का ये बयान भारतीय फैंस का दिल जीत लेगा