---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

विराट-रोहित के T20 करियर का क्या होगा? चयनकर्ता लगातार कर रहे नजरअंदाज

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है। एक बार फिर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या ये दोनों दिग्गजों का टी20 करियर खत्म हो गया? क्या विराट-रोहित इस फॉर्मेंट में अपना आखिरी […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jul 6, 2023 09:45
Virat rohit t20

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है। एक बार फिर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या ये दोनों दिग्गजों का टी20 करियर खत्म हो गया? क्या विराट-रोहित इस फॉर्मेंट में अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं?

चयन समिति ने लगातार चौथी बार दोनों को नजरअंदाज किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस वक्त वेस्टइंडीज में हैं। ये दोनों पहले टेस्ट और फिर वनडे मैचों की सीरीज वहां खेलेंगे। लेकिन, इधर जब 5 जुलाई को वेस्टइंडीज में ही खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया चुनी गई तो उसमें ना तो रोहित का नाम था और ना ही विराट का।

---विज्ञापन---

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों इस फॉर्मेंट से बाहर हैं। हर टी20 सीरीज में उन्हें जगह नहीं दिया जा रहा। इसके पहले न्यूजीलैंड दौरे की टी-20 टीम से भी बाहर रखा गया था। इसके बाद इसी साल जब पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया तो उस टीम में भी विराट और रोहित का नाम नहीं था।

ये है टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

3 अगस्त 2023

---विज्ञापन---

पहला टी20I

ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद

6 अगस्त 2023

दूसरा टी20I

प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

8 अगस्त 2023

तीसरा टी20I

प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

12 अगस्त 2023

चौथा टी20I

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

13 अगस्त 2023

5वां टी20I

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

भारत की टी20 टीम:

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 06, 2023 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें