नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर डिएंड्रो डॉटिन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी है। डॉटिन को महिला क्रिकेट का क्रिस गेल कहा जाता है। उनके नाम 38 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है। 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने ये शतक ठोका था।
डॉटिन फिलहाल वह बर्मिंघम में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम बुधवार को भारत के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी। जून 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली डॉटिन ने विंडीज टीम के लिए 126 टी20 और 143 वनडे मैचों में हिस्सा लिया।
Thanks to all for the love and support with in my past 14 years of playing cricket for West Indies! I look forward to be playing domestic cricket around the world pic.twitter.com/Vmw6AqpYQJ
— Deandra Dottin (@Dottin_5) July 31, 2022
अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए डॉटिन ने लिखा कि मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आईं और मैंने उन सबसे निजात पाया है। मौजूदा टीम का माहौल ऐसा नहीं है कि मैं खेल के प्रति अपने जुनून को लेकर आगे बढ़ सकूं। मुझे दुःख है लेकिन कोई पछतावा नहीं कि मैं इस टीम के कल्चर और माहौल के साथ खुद को ढाल पा रही हूं।
उन्होंने आगे लिखा मैं अब तक मिले मौके के लिए आभारी हूं। मैंने यह फैसला बहुत सोच-समझ कर लिया है। मैंने 14 सालों के दौरान कड़ी मेहनत की और इससे मैं शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर और मजबूत हुई।
डिएंड्रा डॉटिन ने वनडे में 30.54 की औसत से 3727 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे। जबकि टी20 इंटरनेशनल में डॉटिन के नाम पर 25.93 के एवरेज से 2697 रन दर्ज हैं। उन्होंने टी20 में दो शतक और 12 अर्धशतक ठोके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By