---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर ने लिया संन्यास, 38 गेंदों में ठोक दिया था शतक

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर डिएंड्रो डॉटिन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी है। डॉटिन को महिला क्रिकेट का क्रिस गेल कहा जाता है। उनके नाम 38 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है। 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 3, 2022 14:51
Share :

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर डिएंड्रो डॉटिन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी है। डॉटिन को महिला क्रिकेट का क्रिस गेल कहा जाता है। उनके नाम 38 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है। 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने ये शतक ठोका था।

डॉटिन फिलहाल वह बर्मिंघम में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम बुधवार को भारत के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी। जून 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली डॉटिन ने विंडीज टीम के लिए 126 टी20 और 143 वनडे मैचों में हिस्सा लिया।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िएCWG 2022 Day 5, Schedule: आज बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और तैराकी में मिल सकता है गोल्ड, जानें पूरा शेड्यूल

---विज्ञापन---

 

 

अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए डॉटिन ने लिखा कि मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आईं और मैंने उन सबसे निजात पाया है। मौजूदा टीम का माहौल ऐसा नहीं है कि मैं खेल के प्रति अपने जुनून को लेकर आगे बढ़ सकूं। मुझे दुःख है लेकिन कोई पछतावा नहीं कि मैं इस टीम के कल्चर और माहौल के साथ खुद को ढाल पा रही हूं।

उन्होंने आगे लिखा मैं अब तक मिले मौके के लिए आभारी हूं। मैंने यह फैसला बहुत सोच-समझ कर लिया है। मैंने 14 सालों के दौरान कड़ी मेहनत की और इससे मैं शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर और मजबूत हुई।

डिएंड्रा डॉटिन ने वनडे में 30.54 की औसत से 3727 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे। जबकि टी20 इंटरनेशनल में डॉटिन के नाम पर 25.93 के एवरेज से 2697 रन दर्ज हैं। उन्होंने टी20 में दो शतक और 12 अर्धशतक ठोके हैं।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 01, 2022 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें