Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशल क्रिकेट में 14 साल पूरे कर लिए हैं। विराट ने 14 साल पहले आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। करीब डेढ़ दशक के करियर में कोहली ने स्टार परफॉर्मर से लेकर कप्तान तक का सफर तय किया और इस दौरान कई यादगार पारियां भी खेलीं। हालांकि पिछले कुछ महीनों से वह खराब फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
डेब्यू में 12 रन बनाकर आउट हुए थे कोहली
साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जिताने के बाद विराट कोहली को IPL में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने RCB की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें अगस्त 2008 में श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया। 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त 2008 को दांबुला में खेला गया। इसमें विराट प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। अपने डेब्यू मैच में 22 गेंद पर महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. भारत को इस मैच में एकतरफा शिकस्त मिली थी।
कोहली ने शेयर की रील
डेब्यू के 14 साल पूरे होने पर कोहली ने इस मौके पर अपनी एक रील भी बनाई है। इंस्टाग्राम रील में उनके करियर के अलग-अलग खास लम्हों को कैद किया गया है। इस रील को शेयर करते वक्त विराट ने लिखा कि ’14 साल पहले यह सफर शुरू हुआ था, भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।’
70 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं विराट
विराट कोहली ने अब तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए है। खास बात ये है कि वह सबसे ज्यादा 70 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली का करियर
विराट कोहली ने अब तक 102 टेस्ट में 8074 रन बनाए हैं।
कोहली ने अब तक 262 वनडे मैचों में 12344 रन बनाए हैं।
कोहली के नाम 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3308 रन दर्ज हैं।
टेस्ट और वनडे में वेस्ट स्कोर
विराट कोहली ने टेस्ट में 254 रनों की नाबाद बेस्ट पारी है। वहीं वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है।
फिलहाल खराब दौर से गुजर रहे कोहली
फिलहाल, पिछले कुछ महीनों में खराब दौर से गुजरे हैं। फिहाल वह रेस्ट पर हैं और एशिया कप 2022 से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। विराट करीब पांच महीने से इंटरनेशनल फिफ्टी नहीं लगा सके और ढाई साल से ज्यादा वक्त से कोई शतक भी नहीं आया है। आपको बता दें कि कोहली ने पिछला इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में लगाया था, उसके बाद से ही विराट का बल्ला खामोश है।