---विज्ञापन---

Video: पाकिस्तान के अफरीदी ने T20 लीग में मचाई तबाही, हैट्रिक के साथ लिए 5 विकेट

GT20 Canada: पाकिस्तान तेज गेंदबाजों का गढ़ रहा है। हर साल वहां से एक ऐसा गेंदबाद निकलता है जो दुनिया भर में तहलका मचाता है। ऐसा ही एक गेंदबाज है 22 साल का अब्बास अफरीदी, जिसने कनाडा में खेले जा रहे T20 लीग में कहर बरपाया है। अब्बास अफरीदी अपनी आग उगलती गेंदों से सामने […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 6, 2023 12:10
Share :
GT20 Canada

GT20 Canada: पाकिस्तान तेज गेंदबाजों का गढ़ रहा है। हर साल वहां से एक ऐसा गेंदबाद निकलता है जो दुनिया भर में तहलका मचाता है। ऐसा ही एक गेंदबाज है 22 साल का अब्बास अफरीदी, जिसने कनाडा में खेले जा रहे T20 लीग में कहर बरपाया है। अब्बास अफरीदी अपनी आग उगलती गेंदों से सामने वाली टीम के पांच बल्लेबाजों को आउट कर दिया। कमाल की बात ये है कि उनका ये प्रदर्शन क्वालिफायर टू में आया है। ये मुकाबला वेंकूवर नाइट्स और मॉट्रेल टाइगर्स के बीच था।

अब्बास अफरीदी ने लिए 5 विकेट

अब्बास अफरीदी ने टूर्नामेंट के क्वालिफायर टू में हैट्रिक के साथ 5 विकेट झटकते हुए अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। इस मैच में अब्बास मॉट्रेल टाइगर्स का हिस्सा थे। मुकाबले में वेंकूवर नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी की थी। अब्बास अफरीदी की धारदार गेंदबाजी के आगे ये टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। जवाब में मॉट्रेल टाइगर्स ने लक्ष्य को 3 गेंद पहले ही हासिल करते हुए 1 विकेट से कमाल की जीत दर्ज की।

---विज्ञापन---

13वां ओवर में बदल गया मैच

मॉट्रेल टाइगर्स के लिए 13वां ओवर डालने आए पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी ने हैट्रिक ली। ओवर के चौथी, 5वीं और छठी गेंद पर लगातार विकेट लिए और अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने कॉर्बिन बॉस, रासी वैन डर दुसैं और नजीबुल्लाह का विकेट लिया। एक समय वेंकूवर नाइट्स अच्छी स्तिथि में दिख रही थी। लेकिन, फिर अब्बास अफरीदी की गेंदों ने जब आग उगलना शुरू किया तो टीम बिखर गई। एस समय टीम 12.3 ओवर में 90 रन बनाकर एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, वो अचानक से बिखर गई।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 06, 2023 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें