---विज्ञापन---

US open की नई चैंपियन बनीं 19 साल की कोको गॉफ, मिली 25 करोड़ की ईनामी राशि, छलक पड़े खुशी के आंसू

US Open: यूएस ओपन 2023 के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की कोको गॉफ ने आर्यना सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम ख‍िताब जीता है। खास बात यह है कि कोको गॉफ अभी महज 19 साल की हैं। लेकिन उन्होंने अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया है। कोको बचपन से ही यूएस ओपन देखने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Sep 10, 2023 11:22
Share :
coco gauff
US Open new champion coco gauff

US Open: यूएस ओपन 2023 के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की कोको गॉफ ने आर्यना सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम ख‍िताब जीता है। खास बात यह है कि कोको गॉफ अभी महज 19 साल की हैं। लेकिन उन्होंने अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया है। कोको बचपन से ही यूएस ओपन देखने जाती थी, तभी उन्होंने यह खिताब जीतने का सपना देखा था, जो अब पूरा हो गया है।

जीत में मिली 25 करोड़ की राशि

मैच में कोको गॉफ की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन उन्होंने आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर मैच में न सिर्फ शानदार वापसी की बल्कि जीत भी हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही उन्हें ईनाम में 25 करोड़ रुपए मिले हैं। जीत के बाद उन्होंने अपने माता-पिता को गले लगा लिया। कोको गॉफ ने बताया कि उनके यहां तक के सफर में उनके परिवार के लोगों ने उनका बहुत साथ दिया था।

---विज्ञापन---

विलियम्स बहनें हैं आदर्श

2004 में जन्मी कोको को बचपन से ही टेनिस खेलना पसंद था। खास बात यह कि अमेरिका की विलियम्स बहनें सेरेना और वीनस टेनिस में उनकी आदर्श रही हैं। वह इन दोनों बहनों का हर मैच देखने के लिए आती थी। जबकि 6 साल की उम्र में ही उन्होंने टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। खास बात यह है कि भी है कि कोको गॉफ सेरेना विलियम्स के बाद प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाली अमेरिका की पहली किशोरी बन गई हैं। उनकी जीत के बाद अमेरिका में लगातार उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

जीत के बाद यूएस ओपन की तरफ से एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें कोको गॉफ का बचपन का टेनिस खेलने वाला वीडियो दिखाया गया है, इसके बाद इसी वीडियो में उनका यूएस ओपन में खेला गया विनिंग शॉट भी दिखाया गया है। इस जीत के बाद कोको गॉफ बेहद उत्साहित हैं, इससे पहले उन्होंने 2022 में ग्रैंड स्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी।

ये भी देखें: ASIA CUP में लगा Pakistan Team को बड़ा झटका, जानिए कैसे छिना नंबर 1 का ताज

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Sep 10, 2023 11:22 AM
संबंधित खबरें