TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Turkish Earthquake में घाना के फुटबॉलर Christian Atsu की मौत, 12 दिन बाद मलबे में मिला शव

Christian Atsu: घाना के फुटबॉलर और न्यूकैसल के पूर्व मिडफील्डर क्रिश्चियन एत्सु (Christian Atsu) की तुर्की भूकंप में मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को उनके मैनेजर के हवाले से बताया कि क्रिश्चियन एत्सु का शव तुर्की में उनके आवास के मलबे के नीचे पाया गया है। तुर्की में मौजूद क्रिश्चियन एत्सु के […]

Christian Atsu: घाना के फुटबॉलर और न्यूकैसल के पूर्व मिडफील्डर क्रिश्चियन एत्सु (Christian Atsu) की तुर्की भूकंप में मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को उनके मैनेजर के हवाले से बताया कि क्रिश्चियन एत्सु का शव तुर्की में उनके आवास के मलबे के नीचे पाया गया है। तुर्की में मौजूद क्रिश्चियन एत्सु के मैनेजर मूरत उज़ुनमेहमेट ने शनिवार को डीएचए समाचार एजेंसी को बताया कि उनका शव तुर्की के दक्षिणी प्रांत हैटे में मलबे के नीचे पाया गया। उजुन्मेहमेट ने हैटे में संवाददाताओं से कहा, "अत्सु का शव मलबे के नीचे पाया गया। अभी और सामान निकाले जा रहे हैं। उनका फोन भी मिल गया है।" और पढ़िए - ताकत के साथ नजाकत, घुटना मोड़ Axar Patel ने ठोका तूफानी छक्का, देखें video

एजेंट नाना सेचेरे बोले- आज सुबह बरामद किया गया शव

घाना के फुटबॉलर के एजेंट नाना सेचेरे ने ट्वीट कर कहा कि दुख के साथ मुझे सभी शुभचिंतकों के लिए यह घोषणा करनी है कि अत्सु का शव आज सुबह बरामद किया गया। मेरी गहरी संवेदना उनके परिवार और प्रियजनों के लिए है। इससे पहले 14 फरवरी को भी नाना सेचेरे ने ट्वीट कर कहा था कि भूंकप के 9 दिन हो चुके हैं और क्रिश्चियन एत्सु की कोई जानकारी नहीं है। और पढ़िए - Stuart Broad ने Williamson को किया क्लीन बोल्ड, स्टंप उखड़ गया पता ही नहीं चला, देखें video उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मैं क्रिश्चियन एत्सु के परिवार के साथ भूकंप स्थल पर हूं। यहां चारों तरफ मलबा फैला है। भूकंप पीड़ितों की स्थिति को देखकर दिल बैठा जा रहा है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में क्रिश्चियन एत्सु हटे के दक्षिणी प्रांत में स्थित एक तुर्की सुपर लिग क्लब हैटेस्पोर में शामिल हुए थे। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.