Sri vs Eng: टी20 वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है। ये मैच इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिख रहा है। श्रीलंका की टीम पहले ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मैच है। इंग्लैंड अगर इसमें जीत हासिल करता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से बार हो जाएगा। न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है।
एलेक्स हेल्स लगा दी लंका
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत कर दी है। एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने तेज शरुआत की है। खास कर के एलेक्स हेल्स ने लंका के गेंदबाजों को जमकर कूटा। छठे ओवर में रजिथा को 20 रन मारे। इस ओवर में एक छक्का और तीन चौका मारा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
हेल्स को 47 के निजी स्कोर पर आउट। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का उड़ाया। इंग्लैंड को पहला झटका बटलर के रूप में 75 के स्कोर पर लगा। बटलर 28 के निजी स्कोर पर हसरंगा का शिकार बने।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शानका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, लहिरु कुमारा, कसुन रजिता
इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), ऐलेक्स हेल्स, डाविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद