NZ vs IND: न्यूजीलांड के माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान में सूर्यकुमार का बल्ला खूब बरसा। सूर्या ने सिर्फ 51 गेंद पर 111 रन बना दिए। ये उनका टी20 में दूसरा शतक है। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। सूर्या की पारी ने भारत को 191 तक पहुंचाया। जवाब में न्यूजीलैंड टी 126 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मिड-इनिंग इंटरव्यू में पंत ने किया सूर्या की प्रशंसा
शतक लगाने के बाद सूर्या ब्रॉडकास्टर्स के साथ मिड-इनिंग इंटरव्यू कर रहे थे। इस दौरान उनके साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत आ गए और चार शब्दों में उनकी प्रशंसा कर दी। इस बातचीत के दौरान पंत पीछे से आए और सूर्यकुमार को गले लगा लिया और कहा, “यह अविश्वसनीय पारी है”।
— The Game Changer (@TheGame_26) November 20, 2022
---विज्ञापन---
“टी20 में शतक हमेशा विशेष होता है”
दरअसल, सूर्यकुमार को प्रसारक प्राइम वीडियो द्वारा उनकी पारी के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने कहा, “टी20 में, शतक हमेशा विशेष होता है, लेकिन साथ ही मेरे लिए अंत तक बल्लेबाजी करना वास्तव में महत्वपूर्ण था। हार्दिक मुझसे कह रहे थे कि 18वें या 19वें ओवर तक बल्लेबाजी करो और 185 का स्कोर बना लो। 16वें ओवर की समाप्ति के बाद हमने इसे गहराई तक ले जाने के बारे में बातचीत की। आखिरी कुछ ओवरों को अधिकतम करना महत्वपूर्ण था। नेट्स में बार-बार वही चीजें कर रहा हूं और यह मेरे लिए आसान हो रहा है।”
सूर्या ने खेली 111 रनों की पारी
टीम इंडिया और भारत के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर यह मैच खेला गया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई। उन्होंने 51 बॉल में 111 रन की नाबाद पारी खेली।