नई दिल्ली: भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की मां का निधन हो गया। है। उनकी मां मीनल 95 साल की थीं और लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। सुनील का मां मीनल गावस्कर उम्र से संबंधित बीमारी से ग्रसित थीं। इस दुख की घड़ी में सुनील गावस्कर अपनी मां के साथ नहीं थे, क्योंकि वह बांग्लादेश दौरे पर गए हुए थे।
गावस्कर मां मीनल पूर्व विकेटकीपर माधव मंत्री की सगी बहन थीं। सुनील के अलावा उनकी दो बहने नूतन और कविता हैं। गावस्कर की मां पिछले साल से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुनील गावस्कर के क्रिकेटिंग करियर को आकार देने में पिता मनोहर गावस्कर के साथ ही मां मीनल का भी अहम योगदान रहा। बचपन में वो टेनिस बॉल से गावस्कर को प्रैक्टिस कराती थीं।
और पढ़िए – दिनेश कार्तिक विराट कोहली की इस पारी के दीवाने, बताया 2022 की best innings
और पढ़िए – Babar Azam ने कराची में मचाया कहर, तोड़ डाला बड़े-बड़े कप्तानों के रिकॉर्ड
और पढ़िए – IPL 2023: इस बार आईपीएल में हो सकता है बड़ा बदलाव, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान
पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। टेस्ट क्रिकेट में वह टीम इंडिया के लिए कुल 125 मैच खेले जिसमें उन्होंने 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए।
टेस्ट में उनके नाम 34 शतक और 45 अर्धशतक है। वहीं गावस्कर ने अपने करियर में कुल चार बार दोहरा शतक लगाने का भी कारनामा किया। सुनील गावस्कर एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े। 1971 में उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 और 220 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने एक मैच को दो पारियों में शतक लगाया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By