---विज्ञापन---

IPL 2023: कूट देलन…बटलर-जयसवाल की आंधी, तोड़ डाला 14 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्ली: आईपीएल का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता जा रहा है। रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरआर के ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ने इस कदर गदर मचाया कि क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े हो गए। ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए दोनों ओपनर्स ने पावरप्ले […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 3, 2023 10:57
Share :
IPL 2023 SRH vs RR Jos Buttler Yashasvi Jaiswal
IPL 2023 SRH vs RR Jos Buttler Yashasvi Jaiswal

नई दिल्ली: आईपीएल का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता जा रहा है। रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरआर के ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ने इस कदर गदर मचाया कि क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े हो गए। ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए दोनों ओपनर्स ने पावरप्ले (6 ओवर) में 85 रन ठोक डाले। जयसवाल ने 6 चौके ठोक 30 और जोस बटलर ने 22 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के कूट 245 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 54 रन जड़ दिए। दोनों बल्लेबाजों ने इस तरह तूफान मचाया कि सन राइजर्स के गेंदबाजों के होश उड़ गए। बटलर ने महज 20 गेंदों में हाफ सेंचुरी जमाई। इसी के साथ बटलर और जयसवाल ने करीब 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला।

पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाली छठी टीम बनी आरआर

पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इतिहास में छठी टीम बन गई। इस मामले में उसने डेक्कन चार्जेज का रिकॉर्ड तोड़ा। डेक्कन ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 2019 में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में एक विकेट खोकर 84 रन बनाए थे। इसमें एडम गिलक्रिस्ट के अकेले 74 रन शामिल थे। गिलक्रिस्ट ने महज 25 गेंदों में 9 चौके-5 छक्के ठोक ये रन जड़े थे। पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम दर्ज है। उसने 2017 में आरसीबी के खिलाफ बिना विकेट खोए 105 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – RCB vs MI: चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट

और पढ़िए – SRH vs RR: गजब…ट्रेंट बोल्ट ने उखाड़ा स्टंप, होल्डर ने लपक लिया अविश्वसनीय कैच, देखें वीडियो

आईपीएल में पहले छह ओवरों के बाद हाईऐस्ट टीम स्कोर:

105/0 – केकेआर बनाम आरसीबी, बैंगलोर, 2017
100/2 – सीएसके बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2014
90/0 – सीएसके बनाम एमआई, मुंबई, 2015
87/2 – केटीके बनाम आरआर, इंदौर, 2011
86/1 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014
85/1 – आरआर बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2023

आईपीएल में रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा पावरप्ले स्कोर

85/1 बनाम SRH, हैदराबाद 2023
81/1 बनाम सीएसके, अबू धाबी 2020
73/1 बनाम डेक्कन, हैदराबाद 2008
70/0 बनाम पीबीकेएस, जयपुर 2010

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 02, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें