नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच है। मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा है। मुंबई के ऑलराउंडर ने मैच में गदर मचा दिया। ऑलराउंडर तनुष कोत्यान ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
ऑलराउंडर तनुष कोत्यान ने 4 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें मात्र 15 रन खर्च किए। उनकी इकनॉमी 3.80 की रही। मुंबई के लिए तनुष कोत्यान और मोहित अवस्थी ने तीन-तीन विकेट लिए। अमन हकीम खान और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला। हिमाचल के लिए एकांत सेन ने 29 गेंद में 37 रन बनाए। अंत के ओवरों में मयंक डागर ने 12 गेंद में 21 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 143 रन तक पहुंचा दिया।
7.2 – Nikhil Gangta
7.3 – Nitin SharmaRelive how Tanush Kotian struck twice in his first over
🎥 🔽 #HPvMUM | #SyedMushtaqAliT20 | #Final | @mastercardindiahttps://t.co/qwSkYuDlEw— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 5, 2022
सेमीफाइनल के नतीजे
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम ने 16.5 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला फाइनल हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच ईडन गार्डन्स पर खेला गया। इस में हिमाचल ने बाजी मारी। हिमाचल ने ये मुकाबला 13 रन से अपने नाम किया। हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुमित वर्मा 51 और आकाश वशिष्ठ 43 की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों तक 7 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए शुभमन गिल ने 45 रनों की पारी खेली।