---विज्ञापन---

शॉट पुटर तजिंदर पाल तूर ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई

नई दिल्ली: भारत के शीर्ष शॉट पुटर तजिंदर पाल तूर ने सोमवार को भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल इंटर-स्टेट चैंपियनशिप के समापन पर 21.77 मीटर के थ्रो के साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। इसी के साथ उन्होंने अपना ही एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले 28 वर्षीय तूर ने 21.49 मीटर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 19, 2023 22:49
Share :
Tajinder Pal Toor
Tajinder Pal Toor

नई दिल्ली: भारत के शीर्ष शॉट पुटर तजिंदर पाल तूर ने सोमवार को भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल इंटर-स्टेट चैंपियनशिप के समापन पर 21.77 मीटर के थ्रो के साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। इसी के साथ उन्होंने अपना ही एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले 28 वर्षीय तूर ने 21.49 मीटर के अपने ही एशियाई रिकॉर्ड को बेहतर किया। उन्होंने पटियाला में 2021 में 21.77 मीटर के अपने तीसरे दौर के थ्रो के साथ इसे स्थापित किया था। ये इस सीजन में दुनिया में नौवीं सबसे लंबी दूरी रही। विश्व चैंपियनशिप का क्वालीफाइंग मार्क 21.40 मीटर है।

तूर ने धमाकेदार शुरुआत की

उन्होंने एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया जिसके लिए क्वालीफाइंग मार्क 19 मीटर है। मौजूदा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तूर ने धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने 21.09 मीटर के शुरुआती थ्रो के साथ सीधे 20 मीटर का निशाना लगाया। एशियाई रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास करने से पहले उनका दूसरा थ्रो फाउल था। अंतिम प्रयास पास करने से पहले उन्होंने दो फाउल किए।

---विज्ञापन---

दूसरे स्थान पर रहे करणवीर सिंह 

पंजाब राज्य के करणवीर सिंह 19.78 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया। जबकि 100 मीटर और 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली ज्योति याराजी को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट घोषित किया गया। तूर ने इस उपलब्धि पर कहा- मेरा प्रशिक्षण योजना के अनुसार गया। मैं 21 मीटर बैरियर को पार करने के लिए तैयार था। मेरी अगली योजना 22 मीटर बैरियर को तोड़ना है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 19, 2023 10:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें