---विज्ञापन---

Sara Lee Death: खेल जगत में शोक की लहर, पूर्व WWE महिला रेसलर का 30 की उम्र में निधन

Sara Lee Death: स्पोर्ट्स जगत से एक दुखद खबर आई है। वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) की पूर्व रेसलर सारा ली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। महज 30 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। सारा ली के निधन की खबर उनकी मां ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस खबर के सामने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 8, 2022 10:55
Share :
Sara Lee Death Ex WWE Star Sara Lee
Sara Lee Death Ex WWE Star Sara Lee

Sara Lee Death: स्पोर्ट्स जगत से एक दुखद खबर आई है। वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) की पूर्व रेसलर सारा ली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। महज 30 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। सारा ली के निधन की खबर उनकी मां ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैन्स दुखी हैं।

अभी पढ़ें ‘देखिए हमारी कितनी आलोचना होती है…’ PCB चीफ के पास शिकायत लेकर पहुंचे बाबर आजम

---विज्ञापन---

सारा ली की मां ने दी निधन की जानकारी

पूर्व रेसलर सारा ली की मां ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘बहुत ही भारी मन से कहना पड़ रहा है कि सारा ली अब इस दुनिया में नहीं है। वह वेस्टन जीसस के साथ चली गई। ऐसे में हम चाहते हैं कि आप सब इस दु:ख की घड़ी में हमारे परिवार के साथ शोक मनाएं।’ सारा ली WWE के रियलिटी सीरीज टफ इनफ (Tough Enough) के सीजन 6 की विजेता रहीं थी।

किस वजह से हुआ निधन

WWE स्टार का निधन कैसे हुआ? अब तक इसकी वजह पता नहीं चल पाई है। सारा के निधन पर WWE के अलावा एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, मिक फोली जैसे कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए दुख प्रकट किया।

सारा ली ने 2016 के आखिरी में की थी फाइट

सारा ली ने WWE में करीब एक साल तक खेला। इस दौरान बेहतरीन फाइट की। जनवरी 2016 में उन्होंने सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। 2016 के ही आखिर में सारा ने अपनी आखिरी मैच खेला था।

सोशल मीडिया सेंसेशन थी सारा ली

दमदार रेसलर होने के साथ सारा ली एक खूबसूरत चेहरा भी थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इंट्रो के तौर पर पूर्व NXT/WWE सुपरस्टार लिख रखा था। उनके इंस्टा पर 103K followers थे। इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उन्होंने यह भी बताया था कि वह रियलिटी सीरीज टफ इनफ सीजन 6 की विनर भी रही हैं। उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त रही।

अभी पढ़ें युवराज की तरह 6 छक्के लगा सकते हैं संजू सैमसन, साउथ अफ्रीका के दिग्गज का बड़ा बयान

2017 में रेसलर वेस्टिन ब्लेक से की थी शादी

सारा ली ने पूर्व WWE रेसलर वेस्टिन ब्लेक से की थी। वह 3 बच्चों के माता-पिता हैं। ली मिशिगन के छोटे से टाउन की रहने वाली थीं। सारा ली ने 30 दिसंबर 2017 को शादी की थी।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 07, 2022 02:41 PM
संबंधित खबरें