---विज्ञापन---

शोएब और सानिया के तलाक पर टेनिस स्टार की बहन ने किया बड़ा खुलासा, फैंस से की अपील

Sania Mirza Sister Anam Mirza Requests Fans: शोएब मलिक की शादी के बाद सानिया मिर्जा की बहन ने फैंस के साथ साझा की तलाक की जानकारी।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 21, 2024 15:31
Share :
Sania Mirza Sister Anam Mirza reaction on shoaib malik and sania divorce
सानिया मिर्जा की बहन ने किया खुलासा Image Credit: Social Media

Sania Mirza Sister Anam Mirza Requests Fans: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद की शादी की चर्चाएं अब दुनियाभर में हो रही हैं। शोएब मलिक ने इससे पहले अपनी दूसरी शादी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से की थी। फैंस को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी, वहीं तलाक की खबरों के बीच अचानक से शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी करके सभी को चौंका दिया।

जिसके बाद फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा था कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक तो अभी तक हुआ नहीं है तो फिर शोएब कैसे तीसरी शादी कर सकते हैं। जिसके बाद अब सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने तलाक को लेकर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है।

---विज्ञापन---

अनम मिर्जा ने पोस्ट शेयर करके दी तलाक की जानकारी

सोशल मीडिया पर उठ रहे तलाक के सवालों के बीच सनिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके तलाक की जानकारी दी है। अनम मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सानिया ने अपनी जिंदगी को हमेशा से काफी प्राइवेट रखा है अपनी निजी जिंदगी को उन्होंने लोगों की नजरों से दूर रखा है। लेकिन आज उनको शोएब और अपने तलाक की बात सभी को बताने की जरुरत आ पड़ी। उनका तलाक हुए कुछ महीने बीत चुके हैं। सानिया ने शोएब को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

ये भी पढ़ें:- तलाक और खुला में क्या अंतर? सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का रिश्ता खत्म होने पर क्या बोली फैमिली

ये भी पढ़ें:- शोएब मलिक के Extra Marital Affairs से तंग आ गई थीं सानिया, क्रिकेटर की बहन ने किया खुलासा

शोएब ने सना से की तीसरी शादी

शोएब मलिक की पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से ये तीसरी शादी है। इससे पहले शोएब ने साल 2002 में अपनी पहली शादी आयशा सिद्दीकी से की थी। इसके बाद शोएब ने साल 2010 में अपनी दूसरी शादी सानिया मिर्जा से की थी। सानिया और शोएब के तलाक को लेकर सानिया के पिता भी मीडिया को जानकारी दे चुके हैं कि सानिया और शोएब का तलाक खुला के जरिए हो चुका है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 21, 2024 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें