---विज्ञापन---

तलाक और खुला में क्या अंतर? सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का रिश्ता खत्म होने पर क्या बोली फैमिली

Sania Mirza Shoaib Malik Khula Different From Talaq: सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक नहीं, बल्कि खुला लिया है। इसके बाद ही शोएब मलिक की शादी सना जावेद के साथ हुई। जानें दोनों में अंतर क्या है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 21, 2024 09:56
Share :
Sania Mirza, Shoaib Malik Khul Different From Talaq
सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक नहीं बल्कि खुला लिया है और दोनों में अंतर है।

Sania Mirza Shoaib Malik Khula Different From Talaq: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी की है। शोएब मलिक भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति हैं, लेकिन अब अचानक शोएब ने किसी और से निकाह कर लिया तो सवाल उठ रहा है कि क्या सानिया ने शोएब से तलाक ले लिया है?

इस सवाल का जवाब कुछ और ही मिला कि दोनों में तलाक नहीं हुआ है, लेकिन खुला हुआ है। यह खुलासा सानिया मिर्जा के पिता इमराज मिर्जा ने किया है। अब लोग जानना चाहते हैं कि यह खुला क्या है? मुसलमानों में तलाक होता है तो खुला किसे कहते हैं और यह कैसे होता है?

---विज्ञापन---

 

क्या है खुला और तलाक से अलग कैसे?

इस्लाम में महिलाओं को 3 तलाक देने की प्रथा है, लेकिन महिलाओं को खुला का अधिकार मिला हुआ है, जो तलाक की ही दूसरा रूप है, लेकिन दोनों में अंतर यह है कि 3 तलाक मुस्लिम पति दे सकता है, लेकिन महिलाएं खुला ले सकती हैं। खुला में मुस्लिम पत्नी खुद पति से अलग होती है और इसमें दोनों की मर्जी से होता है। तलाक लेने के बाद बच्चों की परवरिश और पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी पति की होती है।

बच्चे वैसे मां के पास ही रहते हैं, तब तक वे हिजानत की उम्र के न हो जाएं। बेटों के लिए यह उम्र 7 साल होती है। बेटियां युवा होने की उम्र तक मां के पास रहती हैं। खुला लेने वाली पत्नी को अपने पति से मिली कुछ जायदाद वापस देनी पड़ती है। इसके लिए भी दोनों की मर्जी जरूरी होती है। कुराद और हदीस में भी तलाक और खुला, दोनों का जिक्र किया गया है। इस तरह यही खुला शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच हुआ।

 

शोएब की बहनों ने सानिया से रिश्ता टूटने पर क्या कहा?

द पाकिस्तान डेली की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही भाई शोएब मलिक ने तीसरी शादी की, उनकी बहनें सामने आईं और उन्होंने शोएब-सानिया के अलग होने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि शोएब मलिक की तीसरी शादी से परिवार खुश नहीं है। इसलिए सना जावेद से निकाह करते समय परिवार उसके साथ नहीं था। सानिया से खुला होने की बात ने परिवार को काफी परेशान किया है। रिपोर्ट के अनुसार, शोएब मलिक के कई महिलाओं से अफेयर था और सानिया मिर्जा इन एक्सट्रा मैरिटल अफेयर से तंग आ गई थीं। शायद इसीलिए दोनों साल 2022 से अलग रह रहे थे।

 

सानिया मिर्जा के पिता क्या बोले?

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के रिश्ते को लेकर सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने PTI के बयान दिया है। इमरान ने बताया कि सानिया ने शोएब से खुला लिया है, तलाक नहीं। खुला मुस्लिम महिलाओं का अधिकार है, लेकिन इसे तलाक नहीं कहेंगे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 21, 2024 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें