---विज्ञापन---

बल्ला लेकर फिर मैदान पर उतरेगा क्रिकेट का ‘भगवान’, सचिन को बनाया गया इस टीम का कप्तान

Road Safety World Series: क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके दिग्गज एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे। दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। 49 साल के सचिन को रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के दूसरे सत्र के लिए इंडिया लीजेंड्स का […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 1, 2022 17:22
Share :
Sachin Tendulkar will lead Indian Legends
Sachin Tendulkar will lead Indian Legends

Road Safety World Series: क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके दिग्गज एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे। दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। 49 साल के सचिन को रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के दूसरे सत्र के लिए इंडिया लीजेंड्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। आयोजकों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई।

कहां होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट का आयोजन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट का योजन अलग-अलग शहरों में होगा। ये टूर्नामेंट 10 सितंबर से 22 दिन तक होगा। पहला मैच कानपुर में होगा, जबकि रायपुर में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें आखिरी ओवर में 6 छक्के मारने का था प्लान? SKY ने विराट को बताई दिल की बात

न्यूजीलैंड की टीम पहली बार खेलेगी, ये टीमें लेती हैं हिस्सा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट में पहली बार न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम भी जुड़ेगी। न्यूजीलैंड के अलावा भारत ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें भी इसमें हिस्सा लेंगी।

अभी पढ़ें Virat Kohli के सिर झुकाने वाले रिएक्शन पर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान…जानें

कौन करवाता है रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट का आयोजन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट भारत सरकार की तरफ से आयोजित होता है। इस सीरीज को परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहना है कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाएगी तथा सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए आदर्श मंच के रूप में काम करेगी।’

क्यों आयोजित होता है रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट का आयोजन देश और विश्व भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया किया जाता है। इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के पीछे मुख्य दुनिया में सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलना बड़ा उद्देश्य है। यह लीग इस संदेश को दुनिया भर में प्रसारित करने के लिए एक आदर्श मंच होगा, क्योंकि क्रिकेट निसंदेह दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खेलों में से एक है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Sep 01, 2022 03:07 PM
संबंधित खबरें