---विज्ञापन---

Football News: दुनियाभर में बजा Lionel Messi के नाम का डंका, सबसे अधिक बिकने वाली बनी उनकी जर्सी

Record in the name of Lionel Messi: लियोनेल मेस्सी के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। उनको लेकर फैंस में हमेशा से काफी क्रेज देखने को मिलता है। जब भी बात फुटबॉल की हो और उनमें मेस्सी का नाम नहीं लिया जाए, ये हो ही नहीं सकता है। मेस्सी तो फुटबॉल में विरोधी टीम के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 20, 2024 13:51
Share :
lionel messi
लियोनेल मेस्सी

Record in the name of Lionel Messi: लियोनेल मेस्सी के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। उनको लेकर फैंस में हमेशा से काफी क्रेज देखने को मिलता है। जब भी बात फुटबॉल की हो और उनमें मेस्सी का नाम नहीं लिया जाए, ये हो ही नहीं सकता है। मेस्सी तो फुटबॉल में विरोधी टीम के छक्के छुड़ाते ही हैं, लेकिन अब मेस्सी नाम की टीशर्ट भी बाजार में धूम मचाते हुए सबसे अधिक बिकने वाली टी शर्ट बन गई है। मेस्सी की टीशर्ट सिर्फ तीन महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमएलएस जर्सी बन गई है।

आसमान छू रही मेस्सी की जर्सी की बिक्री

मेजर लीग सॉकर ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि मेस्सी की शर्ट इस साल उनकी वेबसाइट पर सबसे ज्यादा बिकने वाली एमएलएस जर्सी बन गई है। इस मामले में मेस्सी की जर्सी ने अन्य सभी खिलाड़ियों की जर्सी को पीछे छोड़ दिया है, इसी से आप मेस्सी के फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा सकते हैं। बता दें कि अमेरिका में मेस्सी को लेकर दीवानगी अथाह है। यहां जिस प्रकार इंटर मियामी खेलों के टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं, उसी तरह से मेस्सी की टीशर्ट की बिक्री भी आसमान छू रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: भारत के किन 5 दिग्गजों ने बनाए हैं विश्व कप में सबसे अधिक रन, 2 खिलाड़ी अभी भी टीम में शामिल

एमएलएस ने टॉप 25 जर्सी का नाम किया जारी

एमएलएस ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी से 12 सितंबर, 2023 की अवधि में 10 जर्सी उनके ऑनलाइन स्टोर में सबसे अधिक बिकने वाली जर्सी है। एमएलएस ने कुल 25 जर्सी का नाम जारी किया है, जो सबसे अधिक बिकने वाली जर्सी है। इस सूची में मेसी के दो साथियों का भी नाम शामिल है। सर्जियो बुस्क्वेट्स और जोसेफ मार्टिनेज की जर्सी क्रमशः 13वें और 21वें स्थान पर है। जिस तरह से एमएलएस की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, खासकर लियोनेल मेस्सी के अमेरिका आने के बाद इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर मेसी की जर्सी की बिक्री आने वाले दिनों में अमेरिकी बाजार में और भी बड़ी छाप छोड़े।

---विज्ञापन---

(firstaiduc.com)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 01, 2023 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें