---विज्ञापन---

World Cup 2023: भारत के किन 5 दिग्गजों ने बनाए हैं विश्व कप में सबसे अधिक रन, 2 खिलाड़ी अभी भी टीम में शामिल

Most runs in the World Cup: आईसीसी विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। वनडे विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। एक विश्व कप सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, लेकिन क्या आपको पता है कि अभी तक खेले […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 15:02
Share :
World Cup 2023
विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज।

Most runs in the World Cup: आईसीसी विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। वनडे विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। एक विश्व कप सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, लेकिन क्या आपको पता है कि अभी तक खेले गए कुल विश्व कप मैचों में किन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। आज हम आपको भारत के टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं, जिन्होंने वनडे विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

सचिन ने बनाए हैं सबसे अधिक रन

सभी विश्व कप मैचों को मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। सचिन ने 1992 से 2011 तक कुल 45 मुकाबले खेले हैं, इन मैचों में सचिन ने 2278 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन ने 56.95 की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा दूसरे स्थान पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट ने विश्व में खेले गए कुल 26 मैचों में 46.81 की औसत से 1030 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 55.88 की औसत से कुल 1006 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Watch Video: विश्व कप से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मस्ती, हैदराबाद में किया डिनर, PCB ने जारी किया वीडियो

रोहित शर्मा का औसत सचिन से बेहतर

इस सूची में चौथे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 17 सिर्फ मैचों में 65.20 की औसत से कुल 978 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक सिर्फ दो ही वर्ल्ड कप सीजन खेले हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार 978 रन बना लिए हैं। वहीं, इस सूची में पांचवें स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने अभी तक खेले गए कुल 22 मैचों में 61.42 की औसत से कुल 860 रन बनाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है, ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि क्या इस सीजन रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ देते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 01, 2023 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें