ये क्या हुआ…? बेड से दिया धक्का फिर ईशान किशन ने शुभमन गिल मारा थप्पड़! देखें Video
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-1 से हरा दिया। आखिरी मैच में शुभमन गिल ने तूफानी शतक जड़ा, जबकि उनके साथी ओपनर ईशान किशन फिर से फ्लॉप रहे। अब इस मैच के बाद ईशान किशन और शुभमन गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चहल के सामने शुभमन गिल को धक्का और थप्पड़ मार रहे हैं।
युजवेंद्र चहल एक कुर्सी पर बैठे हैं, तभी ईशान किशन बेड पर कुदते हैं और शुभमन गिल को धक्का मारकर उठा देते हैं। दरअसल ये वीडियो खुद शुभमन गिल ने इंस्टा पर पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'रोडीज रीलोडेड का अपना पसंदीदा मूमेंट को रीक्रिएट किया।'
और पढ़िए – क्रिस गेल को IPL में किसने किया परेशान? दिग्गज बल्लेबाज ने लिया इस गेंदबाज का नाम
और पढ़िए – शाहिद अफरीदी के घर बजेगी शहनाई, शाहीन अफरीदी बनेंगे दूल्हा
वीडियो में ईशान किशन कहते हैं कि आपके अंदर इंटेनसिटी और पैशन होना चाहिए...इस पर शुभमन गिल रिएक्ट करते हैं कि उनके अंदर इंटेनसिटी और पैशन है। इसके बाद ईशान उनके ऊपर कूदते हैं और बेड पर चढ़ जाते हैं। फिर धक्का मार गिल को उठाते हैं और गिल को खुद को थप्पड़ मारने को बोलते हैं। युजवेंद्र चहल इस वीडियो में फुल मजा लेते नजर आ रहे हैं। चलह पहले भी खई प्लेयर्स के साथ रिल्स बना चुके हैं। उनके रिल्स काफी फनी होते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.