---विज्ञापन---

क्रिस गेल को IPL में किसने किया परेशान? दिग्गज बल्लेबाज ने लिया इस गेंदबाज का नाम

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल हाल ही जालंधर पहुंचे थे। वह जालंधर के स्पोर्ट्स मार्केट में मौजूद रहे, जहां उन्होंने क्रिकेट का सामान बनाने वाली कंपनी के दफ्तर का दौरा किया। अपनी लाइफस्टाइल और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गेल ने हाल ही एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा भी किया है। बुमराह […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 3, 2023 11:05
Share :
chris gayle
chris gayle

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल हाल ही जालंधर पहुंचे थे। वह जालंधर के स्पोर्ट्स मार्केट में मौजूद रहे, जहां उन्होंने क्रिकेट का सामान बनाने वाली कंपनी के दफ्तर का दौरा किया। अपनी लाइफस्टाइल और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गेल ने हाल ही एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा भी किया है।

बुमराह सबसे मुश्किल गेंदबाज

गेल ने जसप्रीत बुमराह को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे मुश्किल गेंदबाज के रूप में चुना है। ‘यूनिवर्सल बॉस’ ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि भारतीय तेज गेंदबाज की विविधताएं उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बेहद कठिन प्रतिद्वंद्वी बनाती हैं- बुमराह उनमें से हैं जिन्होंने उन्हें टी20 टूर्नामेंट के दौरान अपनी गेंदबाजी से हमेशा परेशान किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार स्कॉट स्टायरिस ने भी इस बात का समर्थन किया।

और पढ़िएसिस्टम पर तमाचा…,’ पीसीबी पर भड़का पूर्व क्रिकेटर

भज्जी या अश्विन को नहीं, बल्कि बुमराह को चुनूंगा

गेल ने कहा- बुमराह बिल्कुल। मैं भज्जी या अश्विन जैसे ऑफ स्पिनर को नहीं, बल्कि बुमराह को जरूर चुनूंगा। आप उससे पार नहीं पा सकते। उसकी धीमी गेंद को खेलना मुश्किल होता है, उसकी विविधताएं बहुत ही अनोखी होती हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर स्टायरिस के साथ बातचीत के दौरान कहा, “मैं बुमराह को चुनता हूं।”

अर्शदीप और ईशान भविष्य के खिलाड़ी 

इसी शो के एक अन्य एपिसोड के दौरान अनिल कुंबले ने कहा कि अर्शदीप सिंह और ईशान किशन निकट भविष्य में देखने वाले युवा खिलाड़ी हैं। कुंबले ने पहले भारतीय क्रिकेट टीम में युवा प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम किया था।
कुंबले ने कहा, “अर्शदीप जैसे किसी व्यक्ति के साथ मिलकर काम करने के बाद उसे भारत के लिए किए गए काम में आगे बढ़ते हुए देखना शानदार है। मैं अर्शदीप को अगले सुपरस्टार गेंदबाज के रूप में देखूंगा।”

और पढ़िए‘पुराना चावल है…’, धोनी ने कोहली को करा दिया था चुप, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

अगला सुपरस्टार होगा

उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी के नजरिए से ईशान किशन ऐसे व्यक्ति हैं जो उन्हें मिले अवसरों में शानदार रहे हैं। उन्होंने दोहरा शतक जमाया और वह कोई ऐसा व्यक्ति हैं जो मुझे लगता है कि अगला सुपरस्टार होगा।” आईपीएल का नया सीजन मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 02, 2023 10:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें