नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम को लेकर कयासों का दौर जारी है। ऐसी अटकलें थी कि संन्यास के बाद मोहम्मद आमिर टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि मीडिया में चल रही खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्पष्ट कर दिया है कि मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी से जुड़ी सभी खबरें ‘तथ्यात्मक रूप से गलत’ हैं।
चयन नीति साफ- घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्टों में सामने आया था कि 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के भविष्य में रिटायरमेंट के फैसले को पलटने की उम्मीद है। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि उसकी चयन नीति साफ है- वो यह है कि खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इसमें आगे कहा गया कि जहां तक पीसीबी का संबंध है, आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
और पढ़िए –IPL 2023: अपनी टीम KKR को Cheer करने कोलकाता जाएंगे शाहरुख खान? सामने आया बड़ा अपडेट
अनावश्यक बयान न देने का निर्देश
इससे पहले दावा किया गया था कि पाकिस्तान टीम की चयन समिति ने आमिर के मैनेजर से संपर्क किया है और उनसे क्रिकेटर को मीडिया में अनावश्यक बयान न देने का निर्देश देने को कहा है। दरअसल, आमिर टी-20 वर्ल्ड कप और इसके बाद पाकिस्तान की टीम के चयन को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने आखिरी बार 2020 में एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। तेज गेंदबाज ICC T20 विश्व कप 2009 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दौरान पाकिस्तान की टीम का हिस्सा था। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में शानदार स्पैल ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपना पहला खिताब दिलाया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By