---विज्ञापन---

एक ओवर में 34 रन कूटने वाले आयरलैंड के तूफानी बल्लेबाज का एक और कमाल, रोहित-कोहली को दे रहा टक्कर

नई दिल्ली। आयरलैंड के तूफानी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 31 साल के पॉल स्टर्लिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पांचवे टी-20 में 10 गेंद पर 16 रन बनाए। 16 रन बनाते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे टी20 इंटरनेशनल में 3 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 18, 2022 14:35
Share :
Paul Stirling
Paul Stirling

नई दिल्ली। आयरलैंड के तूफानी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 31 साल के पॉल स्टर्लिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पांचवे टी-20 में 10 गेंद पर 16 रन बनाए। 16 रन बनाते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे टी20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं।

1 शतक औऱ 20 अर्धशतक जड़े

इससे पहले भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ही ऐसा कर सके हैं। तीन हजार रनों तक पहुंचने के लिए स्टर्लिंग ने 114 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। पॉल स्टर्लिंग ने 29 की औसत से यह रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 20 अर्धशतक जड़े।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/AneetaRajput5/status/1560159397455724545?s=20&t=npoAxtl9Nc03jdtby96iQA
पांचवे टी 20 मैच का हाल

दरअसल, बुधवार को आयरलैंड औऱ अफगानिस्तान के बीच पांचवा टी 20 खेला गया। इस मैच में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया औऱ सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 95 रन बनाए थे, लक्ष्य को आयरलैंड ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए

टी20 ब्लास्ट में एक ओवर में जड़ दिए थे 34 रन

पॉल स्टर्लिंग तूफानी बल्लेबाज हैं। उन्होंने मई में इंग्लैंड में खेले गए टी20 ब्लास्ट के दौरान एक ओवर में 34 रन बटोरे थे। बर्मिंघम बीयर्स की ओर से खेलते हुए स्टर्लिंग ने एक ओवर में 5 छक्के और एक चौका लगाया था। स्टर्लिंग ओवरऑल टी20 के 304 मैच में 7554 रन बना चुके हैं।

टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

मार्टिन गप्टिल का नाम नंबर एक पर आता है।उन्होंने 121टी-20 मैच में 3497 रन बनाए हैं।
दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। उन्होंने 3487 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने 99 मैच में 3308 रन बनाए हैं और ओवरऑल तीसरे नंबर पर हैं।

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 18, 2022 02:23 PM
संबंधित खबरें