---विज्ञापन---

Pakistani Mr Bean: कौन है पाकिस्तान का नकली मिस्टर बीन? जिसे लेकर भिड़ गए दो मुल्कों के प्रमुख

नई दिल्ली: पाकिस्तान -जिम्बाब्वे मैच के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों देश के फैंस आपस में भिड़ गए हैं। मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जैसे ही 1 रन से हराया इसके बाद सोशल मीडिया पर नकली मिस्टर बीन को लेकर बहस शुरू हो गई। यह मामला तब तूल पकड़ा जब मैच के पहले […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 28, 2022 14:30
Share :

नई दिल्ली: पाकिस्तान -जिम्बाब्वे मैच के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों देश के फैंस आपस में भिड़ गए हैं। मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जैसे ही 1 रन से हराया इसके बाद सोशल मीडिया पर नकली मिस्टर बीन को लेकर बहस शुरू हो गई। यह मामला तब तूल पकड़ा जब मैच के पहले पाकिस्तान क्रिकेट के ट्वीटर हैंडल से टीम की ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें पोस्ट की। इसपर जिम्बाब्वे के एक शख्स नगुगी चसुरा ने मैच से एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक ट्वीट पर कहा था कि पाकिस्तान वालों ने साल 2016 में नकली मिस्टर बीन को जिम्बाब्वे भेजकर हमारे साथ फ्रॉड किया।

अभी पढ़ें PAK vs ZIM: पाकिस्तान की हार के बाद सेलेक्टर्स पर आग बबूला हुआ ये बॉलर…बोला- ‘रमीज राजा को निकालो’

---विज्ञापन---

 

उसने आगे लिखा कि हम कल मामले को सुलझा लेंगे। बस दुआ कीजिए कि बारिश आपको न बचाए। चसुरा की बात ठीक साबित हुई और पाकिस्तान मैच हार गया। जिसके बाद नकली मिस्टर बीन ट्रेंड कर गया। जब एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने उन्हें समझाने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया, “उन्होंने हमें हमारे एक स्थानीय कार्यक्रम कृषि शो में मिस्टर बीन के बजाय पाक बीन दी थी”। और उन्होंने एक कार्यक्रम में एक जैसे दिखने वाले पाकिस्तानी की एक तस्वीर ट्वीट की।

ट्विटर पर छिड़ी बहस

यहां तक कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ट्विटर पर छिड़ी इस डिजिटल जंग में कूद गए और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए पाकिस्तान को फिर से नकली बीन भेजने पर पाकिस्तान के लताड़ा। दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस ट्वीट पर भड़क गए और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को जवाब भी दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट को कोट करते हुए कहा कि बेशक हमारे पास असली मिस्टर बीन न हो, लेकिन असली क्रिकेटिंग स्पिरिट जरुर है।

कौन है पाकिस्तानी नकली मिस्टर बीन?

पाकिस्तान के नकली बीन का नाम आसिफ मुहम्मद है। जो बिल्कुल असली मिस्टर बीन की तरह दिखता है। पाकिस्तान के कई विज्ञापनों में भी पाकिस्तानी मिस्टर बीन नजर चुके हैं। पाकिस्तान में नकली बीन काफी फेमस है और कई वीडियो उसके वायरल होते हैं। पाकिस्तान समेत अन्य देशों में भी कॉमेडी शो के लिए जाते हैं। साल 2016 में आसिफ जिम्बाब्वे गए थे, जिसकी चर्चा इस वर्ल्ड मैच के बाद ज्यादा हो रही है।

अभी पढ़ें ENG vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ेगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच? देखें टॉस अपडेट

बता दें कि साल 2016 में पाकिस्तानी मिस्टर बीन हरारे में एक कृषि कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां उन्हें असली बीन समझा गया और सेलिब्रिटी की तरह सारी सुविधाएं दी गई। एक इंटरव्यू में आसिफ ने बताया था कि वे सिर्फ मजे के लिए कॉमेडी करते हैं। घर पर उनका इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार है, जो काफी अच्छा चल रहा है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Oct 28, 2022 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें