TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

496 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर का 36 साल की उम्र में निधन, सामने आई ये वजह

Shahzad Azam Rana: पाकिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर शहजाद आजम राणा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कार्डिक अरेस्ट की वजह से 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। शहजाद आजम राणा के निधन की खबर से पाकिस्तान क्रिकेट में शोक की लहर है। फैंस ट्विटर पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। […]

Pakistani cricketer Shahzad Azam Rana passes away
Shahzad Azam Rana: पाकिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर शहजाद आजम राणा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कार्डिक अरेस्ट की वजह से 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। शहजाद आजम राणा के निधन की खबर से पाकिस्तान क्रिकेट में शोक की लहर है। फैंस ट्विटर पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। अभी पढ़ें New Zealand Tri-Series 2022: पाकिस्तान की टीम में होगी तूफानी गेंदबाज की एंट्री, PCB से मिली हरी झंडी

शहजाद आजम राणा ने लिए कुल 496 विकेट

शहजाद आजम राणा ने करियर में कुल 496 विकेट हासिल किए हैं। इसके बावजूद उन्हें कभी पाकिस्तानी की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद की ओर से खेलते थे। हालांकि 2018 के बाद से उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला था।

साल 2020 में खेला था आखिरी मुकाबला

शहजाद आजम राणा आखिरी बार 2020 में पाकिस्तान दौरे पर आए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के एक मैच के दौरान उतरे थे। नॉर्दन (पाकिस्तान) बनाम मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए उस मैच में शहजाद आजम राणा 4 ओवर के कोटे में 30 रन खर्च कर एक विकेट लिया था। अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया को मिली Good News  

शहजाद आजम राणा का क्रिकेट करियर

शहजाद आजम राणा ने 95 प्रथम श्रेणी, 58 लिस्ट ए और 29 टी20 खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट हैं। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---