Pak Vs Nz: टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। सिडनी में खेले गए पहले सेसीफाइनल को जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। विनिंग रन लगते ही पूरा सिडनी स्टेडियम पाकिस्तान की रंग में रंग गया। डग-आउट में बैठे पाकिस्तानी प्लेयर्स खुशी में उछल पड़े। शाहीन अफरीदी तो कूदन लगे। कप्तान बाबर आजम जोश में दिखे और उनके चहरे पर अलग खुशी दिखी।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: रोहित शर्मा मैच के लिए फिट, अक्षर पटेल की फॉर्म पर कप्तान ने दिया बड़ा बयान
सादब खान ने बाबर आजम को गला लगा लिया। फिर सभी खिलाड़ी बारी-बारी से गले मिले। कोच भी काफी खुश दिखे। हर कोई इस जीत का इंजॉए किया। ये जीत पाकिस्तान के लिए कितनी बड़ी है ये प्लेयर्स के हाव-भाव से बयां हो रहा है।
बाबर-रिजवान में सिडनी में तबाही मचा दी है। दोनों पाकिस्तानी बैटर ने न्यूजूलैंड के गेंदबाजों को जमकर कूटाई की है। जब टीम को जरुरत थी दोनों आगे आकर प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में अब तक बाबर आजम का बल्ला खामोश था। लेकिन बड़े मैच में उन्होंने कप्तानी पारी खेली। कप्तान बाबर आजम 53 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए। बाबर आजम के साथ ओपन करने आए मोहम्मद रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पाकिस्तान को 153 रन का टारगेट दिया। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By