PAK vs ENG 1st T20: इंग्लैंड ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 4 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। कराची में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान भले ही मैच हार गया हो लेकिन मोहम्मद रिजवान ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
रिजवान ने इस मामले में बाबर आजम की बराबरी की
मोहम्मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर की 52वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया। खास बात ये है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी 52वीं पारी में 2000 रन का आंकड़ा पार किया था।
रिजवान ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
पहले टी20 में 63 रनों की पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल करियर की 56वीं पारी में 2000 रनों का आंकड़ा पार करते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 56वीं पारी में 2000 रन का आंकड़ा पार किया था।
Mohammad Rizwan joins Babar Azam as the joint-fastest to 2000 T20I runs 🔥 #PAKvENG pic.twitter.com/UesNw8xPIU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 20, 2022
मोहम्मद रिजवान ने दर्ज किया ये रिकॉर्ड
मोहम्मद रिजवान ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हजार या ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। रिजवान से पहले मोहम्मद हफीज, बाबर आजम और शोएब मलिक ही यह कमाल कर पाए हैं।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहले टी का हाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 58 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।