---विज्ञापन---

PAK vs BAN: Never say never…नीदरलैंड की जीत से गदगद हुए पीएम शहबाज शरीफ, कप्तान बाबर आजम ने कही बड़ी बात

t20 world cup: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्डकप (t20 world cup) में रविवार को नीदरलैंड (Netherlands) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का हरा दिया। नीदरलैंड की जीत से पाकिस्तान (Pakistan team) सेमीफाइल में पहुंच गया है। आज पाकिस्तान का बांग्लादेश से मैच था, जिसे 5 विकेट से पाकिस्तान ने जीत लिया। इसके बाद नीदरलैंड […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 6, 2022 18:13
Share :

t20 world cup: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्डकप (t20 world cup) में रविवार को नीदरलैंड (Netherlands) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का हरा दिया। नीदरलैंड की जीत से पाकिस्तान (Pakistan team) सेमीफाइल में पहुंच गया है। आज पाकिस्तान का बांग्लादेश से मैच था, जिसे 5 विकेट से पाकिस्तान ने जीत लिया।

इसके बाद नीदरलैंड से हारकर दक्षिण अफ्रीका की टीम खेल से बाहर हो गई। इस तरह पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल में एंट्री हो गई है। टीम के सेमीफाइनल में आते ही पाकिस्तानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट किया। अब पीएम के ट्वीट पर मजेदार कमेंट आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

ट्विटर पर आए ये कमेंट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ट्वीट करने के बाद काफी रोचक कमेंट सामने आए हैं। एक शाक नाम के व्यक्ति ने कमेंट किया कि PM in Mood मतलब पीएम मूड में हैं। इसके बाद एक अकांट से लिखा है, Well Paid Pakistan, Cheaters मतलब आप समझ ही गए होंगे। कुछ लोगों ने पीएम के ट्विट पर वीडियो भी पोस्ट किए हैं।

इनके अलावा पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने दो फोटो के साथ ट्विट किया है। इसमें लिखा है, Never say never! AlhumduLillah. Keep us all in your prayers. इसका मतलब है कभी भी न मत कहना। अपनी दुआओं में याद रखना।

आश्चर्यजनक रूप से सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान की टीम आश्चर्यजनक रूप से सेमीफाइनल में पहुंची है। आश्चर्यजनक इसलिए है, क्योंकि पाकिस्तान को इंडिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इन मैचों में हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल से बाहर होना तय माना जा रहा था, लेकिन नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इसमें पाकिस्तान का नसीब काम कर गया।

बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री

उसने बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली। अब पाकिस्तान 9 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इधर टीम इंडिया का मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा। सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को बड़ी सलाह दी है। शाहिद ने बाबर से ओपनिंग स्लॉट छोड़कर मोहम्मद हैरिस से ओपनिंग कराने की मांग की है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 06, 2022 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें