PAK vs AFG: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। बुधवार को खेले गए इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर आखिरी जोड़ी थी। इस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर नसीम शाह ने छक्के लगाकर पाकिस्तान को यादगार जीत दिला दी।
https://twitter.com/asherbajwa/status/1567569039408480257?s=20&t=AFjhKk6otIlGqC67gwdVEw
अफगानिस्तान को हराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘सच कहूं तो ड्रेसिंग रूम में काफी तनावपूर्ण माहौल था। हम पिछले कुछ मैचों की तरह इस मुकाबले में भी साझेदारियां नहीं बना सके। नसीम ने हालांकि जिस तरह से मैच खत्म किया, उसके बाद आप सकारात्मक माहौल को महसूस कर सकते है।’
बाबर आजम ने नसीम शाह की तारीफ में कही ये बात
बाबर आजम ने नसीम शाह के छक्के की तुलना जावेद मियांदाद से की। बाबर ने इसी मैदान पर जावेद मियांदाद द्वारा भारत के खिलाफ 1986 में आखिरी गेंद पर लगाए छक्के को याद करते हुए कहा, ‘मैंने नसीम को इस तरह बल्लेबाजी करते देखा है, इसलिए मुझे थोड़ा विश्वास था. इसने मुझे इसी मैदान पर मियांदाद के लगाए छक्के की याद दिला दी’
अभी पढ़ें – Diamond League 2022: नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बने
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच का पूरा हाल
इस मैच में अफगानिस्तान टॉस हारकर पहले बैटिंग की थी और 6 विकेट पर 129 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी, टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By