---विज्ञापन---

वनडे विश्वकप में होगी ट्रेंट बोल्ट की वापसी? न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ ने कही ये बात

IPL 2023: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल कर रहे हैं। वह अब तक 9 मुकाबलों में 12 विकेट निकाल चुके हैं। इस खिलाड़ी के पास पहले विकेट में विकेट लेने की क्षमता है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते ये मैच विनर बॉलर वनडे विश्वकप 2023 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 12, 2023 17:55
Share :
Trent Boult
Trent Boult

IPL 2023: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल कर रहे हैं। वह अब तक 9 मुकाबलों में 12 विकेट निकाल चुके हैं। इस खिलाड़ी के पास पहले विकेट में विकेट लेने की क्षमता है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते ये मैच विनर बॉलर वनडे विश्वकप 2023 में धमाल मचा सकता है। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड व्हाइट ने ट्रेंट बोल्ट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड व्हाइट ने अपने बयान में कहा कि ‘अगर ट्रेंट बोल्ट वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलते हैं तो फिर उन्हें काफी हैरानी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि बोल्ट भारत में होने वाले मेगा टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। पिछले कुछ हफ्तों में उनसे हमारी बात हुई है, जो काफी सकारात्मक रही थी।

---विज्ञापन---

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं ट्रेंट बोल्ट

दरअसल ट्रेंट बोल्ट इस वक्त न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किये जाने की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया था। बोल्ट ने उस वक्त कहा था कि वह अपनी फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और दुनिया भर की डोमेस्टिक लीग्स में भी खेलना चाहते हैं। हालांकि इसके बावजूद जब जरूरत पड़ेगी तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इन सीरीज से बाहर रहे थे ट्रेंट बोल्ट

दरअसल, ट्रेंट बोल्ट हाल ही में भारत, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए द्विपक्षीय सीरीजों का हिस्सा नहीं थे। जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सीईओ डेविड व्हाइट का कहना है कि वर्ल्ड कप को लेकर ट्रेंट बोल्ट से सकारात्मक चर्चा हो रही है और वह वर्ल्ड कप का हिस्सा बन सकते हैं।

---विज्ञापन---

ट्रेंट बोल्ट भी खेलने की जता चुके हैं इच्छा

हाल में ट्रेंट बोल्ट ने भी वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने की इच्छा जताते हुए अपना 100 प्रतिशत देने की बात कही थी। ESPNCricinfo पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘2019 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद मुझे याद है मैंने केन विलियम्सन से क्या कहा था कि हमें फिर से वहां रहना होगा और 2023 में भारत आना होगा। मैं वहां जाकर अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं।’

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 12, 2023 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें