---विज्ञापन---

Neeraj Chopra Ranking: नीरज चोपड़ा बने नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर, वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को छोड़ा पीछे

Neeraj Chopra Ranking: टोक्यो ओलिंपिक में देश को गोल्ड दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने दुनिया के नंबर एक जेवलिन थ्रोअर बन गए हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में नंबर-1 बन गए हैं. वह देश के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 23, 2023 11:41
Share :
neeraj chopra

Neeraj Chopra Ranking: टोक्यो ओलिंपिक में देश को गोल्ड दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने दुनिया के नंबर एक जेवलिन थ्रोअर बन गए हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में नंबर-1 बन गए हैं. वह देश के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। नीरज चोपड़ा ने 1455 अंक हैं। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान के अरशद टॉप-5 में

एंडरसन के इस समय 1433 पॉइंट्स हैं। टॉप-5 रैंकिंग में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी हैं। नदीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसमें नीरज चोपड़ा चोट की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। नीरज चोपड़ा ने दोहा में आयोजित डायमंड लीग में गोल्ड जीता था। टूर्नामेंट में उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था।

---विज्ञापन---

इस साल एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा का अगला टूर्नामेंट नीदरलैंड के हेंगलो में खेलना है। यह टूर्नामेंट फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स है, जो 4 जून से शुरू होगा। इसके बाद नीरज को 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में होने वाले पावो नूरमी गेम्स में भाग लेंगे। वहीं, इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों में अपने ख़िताब को डिफेंड करना चाहेंगे।

 

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: May 23, 2023 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें